वर्ल्ड डबल स्क्वैश चैंपियनशिप: पल्लीकल व चिनप्पा की जोड़ी पहुंची सेमीफाइनल में
ग्लासगो। दीपिका पल्लीकल और जोशना चिनप्पा की शीर्ष भारतीय महिला युगल टीम ने ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर रहकर विश्व युगल स्क्वैश चैंपियनशिप के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। तीसरी वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी ने गुरुवार को स्कॉटस्टोन लीजर सेंटर में न्यूजीलैंड के एब्बी पामर और कैटलिन वाट्स को 11-5, 11-3 से हराया। …
ग्लासगो। दीपिका पल्लीकल और जोशना चिनप्पा की शीर्ष भारतीय महिला युगल टीम ने ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर रहकर विश्व युगल स्क्वैश चैंपियनशिप के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। तीसरी वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी ने गुरुवार को स्कॉटस्टोन लीजर सेंटर में न्यूजीलैंड के एब्बी पामर और कैटलिन वाट्स को 11-5, 11-3 से हराया।
पल्लीकल और चिनप्पा हालांकि इंग्लैंड की सारा-जेन पेरी और एलिसन वाटर्स की दूसरी वरीयता प्राप्त जाेड़ी से अपना आखिरी ग्रुप चरण मैच हार गईं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की राचेल ग्रिन्हम और डोना लोबन के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद सेमीफाइनल में पहुंचीं, जहां उनका सामना जोएल किंग और अमांडा लैंडर्स-मर्फी की न्यूजीलैंड की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी से होगा।
पिछले साल जुड़वा बच्चों को जन्म देने के बाद स्क्वैश में वापसी करने वाली पल्लीकल ने मैच के बाद कहा, “सेमीफाइनल में वापस आकर अच्छा लग रहा है। जाहिर है कि काम अभी पूरा नहीं हुआ है, लेकिन हम सेमीफाइनल में आकर खुश हैं और उम्मीद करते हैं कि हम कल अच्छा प्रदर्शन करेंगे। कोरोना और मेरे दूर होने के कारण जोशना और मेरे पास उतना मैच-प्ले नहीं था जितना हम चाहते थे, लेकिन हम प्रत्येक मैच के साथ बेहतर हो रहे हैं और उम्मीद है कि हम फाइनल में जगह बनाने के लिए अच्छा कर सकते हैं।”
इस बीच मिश्रित युगल में विक्रम मल्होत्रा और चिनप्पा को गुरुवार को अपने दूसरे ग्रुप चरण मैच में पॉल कोल और जोएल किंग की न्यूजीलैंड की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी से 11-2, 11-7 से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने हांगकांग के ची हिम वोंग और का यी ली पर 10-11, 11-5, 11-10 से जीत के साथ वापसी की और अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गए। इससे पहले भारतीय मिश्रित टीम ने बुधवार को अपने शुरुआती मैच में जीन पियरे ब्रिट्स और एलेक्जेंड्रा फुलर की दक्षिण अफ्रीकी जोड़ी पर 11-6, 11-8 से जीत दर्ज की थी।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: रामलला के दर्शन के लिए अब हनुमानगढ़ी के पिछले द्वार से जाएंगे श्रद्धालु, जानें वजह
