Lucknow University: PG क्लास के लिए ऑनलाइन अप्लाई करें 11 अप्रैल से, जानें पूरी डिटेल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। लखनऊ विवि में नए सत्र के लिए स्नातक क्लास में प्रवेश प्रक्रिया दो अप्रैल से शुरू हो चुकी है। अब 11 अप्रैल से परास्नातक (PG) और परास्नातक मैनेजमेंट क्लास में एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। कैंडिडेट्स के पास 10 जून तक अप्लाई का मौका रहेगा। इसके विस्तृत निर्देश शाम तक विवि अपनी वेबसाइट www.lkouniv.ac.in …

लखनऊ। लखनऊ विवि में नए सत्र के लिए स्नातक क्लास में प्रवेश प्रक्रिया दो अप्रैल से शुरू हो चुकी है। अब 11 अप्रैल से परास्नातक (PG) और परास्नातक मैनेजमेंट क्लास में एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। कैंडिडेट्स के पास 10 जून तक अप्लाई का मौका रहेगा। इसके विस्तृत निर्देश शाम तक विवि अपनी वेबसाइट www.lkouniv.ac.in के एडमिशन पेज पर मिल जाएगा।

प्रवेश समन्वयक प्रोफेसर पंकज माथुर ने बताया कि, परास्नातक पाठ्यक्रमों में सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए 1000 रुपए और एससी-एसटी व फिजिकल हैंडीकैप वर्ग के लिए 500 रुपए आवेदन शुल्क होगा। बीएलएड में आवेदन के लिए सामान्य व ओबीसी को 1600 रुपए और एससी-एसटी व फिजिकल हैंडीकैप वर्ग को 800 रुपए जमा करने होंगे। सामान्य वर्ग के आवेदक जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के आरक्षण का लाभ लेना चाहते हैं, उन्हें आवेदन के समय इसके दस्तावेज अपलोड करने होंगे।

उन्होंने बताया कि सभी विभागाध्यक्षों से कोर्स वार सीटों का ब्योरा मांगा गया था। इसकी सूचनाएं इकट्ठा कराई जा रही हैं। जल्द ही कोर्सवार सीटें और प्रवेश प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी वेबसाइट पर जारी की जाएगी।

विवि की तरफ से जारी की गई सूचना के अनुसार 11 अप्रैल से 10 जून तक ऑनलाइन अप्लाई लिए जाएंगे। परास्नातक क्लास में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा-1 से 10 जुलाई तक होगी और प्रवेश परीक्षा परिणाम-20 जुलाई तक जारी होगा। मेरिट के हिसाब से कैंडिडेट्स की प्रथ्म चरण की काउंसलिंग 30 जुलाई से शुरू हो सकते है।

MBA और मास्टर आफ टूरिज्म एंड ट्रेवल मैनेजमेंट (MTTM) में एडमिशन के लिए भी ऑनलाइन अप्लाई 11 अप्रैल से शुरू होंगे। एडमिशन फीस सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए कैंडिडेट्स के लिए 1600 रुपए होगा। वहीं, ST, SC और फिजिकल हैंडीकैप कैंडिडेट्स को 800 रुपए देना होगा।

पढ़ें-Thailand Open : गोविंद साहनी ने थाईलैंड ओपन मुक्केबाजी में जीता स्वर्ण पदक, भारत के कुल छह पदक हुए

संबंधित समाचार