बुलंदशहर: व्रत में पूड़ी-सब्जी खाने से 14 लोग बीमार, हायर सेंटर किया गया रेफर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बुलंदशहर। जिले में नवरात्रि के व्रत में कूटू की पूड़ी और पालक की सब्जी खाने से 14 लोग बीमार हो गए। सभी को गंभीर हालत में अस्पताल में एडमिट करवाया गया है। जहां पर 2 लोगों की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। दो अलग-अलग जगहों पर फूड प्वाइजनिंग की चपेट में आने से …

बुलंदशहर। जिले में नवरात्रि के व्रत में कूटू की पूड़ी और पालक की सब्जी खाने से 14 लोग बीमार हो गए। सभी को गंभीर हालत में अस्पताल में एडमिट करवाया गया है। जहां पर 2 लोगों की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। दो अलग-अलग जगहों पर फूड प्वाइजनिंग की चपेट में आने से 14 लोग बीमार हो गए। फूड प्वाइजनिंग की खबर से परिवारों में हड़कंप मच गया है।

जिन दो लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। फूड प्वाइजनिंग की वजह से कई बच्चे भी बीमार पड़ गए हैं। सभी बीमारों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। जिला अस्पताल के CMS राजीव प्रसाद ने मौके पर पहुंचकर सभी का हाल जाना है।

पढ़ेंसुल्तानपुर: औषधि विभाग की टीम ने अवैध मेडिकल स्टोरों पर मारा छापा, तीन के खिलाफ FIR दर्ज

संबंधित समाचार