गोरखपुर: डीएम व सीडीओ ने किया बीएसए कार्यालय और विकास भवन का औचक निरीक्षण, 102 कर्मचारी मिले अनुपस्थित

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

गोरखपुर। अपने दायित्व के प्रति लापरवाह रहने वाले कर्मचारियों को आज डीएम और सीडीओ ने कर्तव्यपरायणता का पाठ पढ़ाते हुए उनके अनुपस्थित रहने पर एक दिन का वेतन बाधित कर दिया।साथ ही कार्यालय अधीक्षकों से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। बता दें कि आज पूर्वाह्न 10.30 बजे जिलाधिकारी ने बीएसए कार्यालय और सीडीओ ने विकास …

गोरखपुर। अपने दायित्व के प्रति लापरवाह रहने वाले कर्मचारियों को आज डीएम और सीडीओ ने कर्तव्यपरायणता का पाठ पढ़ाते हुए उनके अनुपस्थित रहने पर एक दिन का वेतन बाधित कर दिया।साथ ही कार्यालय अधीक्षकों से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। बता दें कि आज पूर्वाह्न 10.30 बजे जिलाधिकारी ने बीएसए कार्यालय और सीडीओ ने विकास भवन के समस्त कार्यालयों में औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों को 102 कर्मचारी अनुपस्थित मिले।

जिसे लेकर अधिकारियों ने कर्मचारियों का एक दिन का वेतन बाधित करने का निर्देश दिया।साथ ही समस्त अनुपस्थित कर्मचारियों के कार्यालय अधीक्षक से स्पष्टीकरण भी मांगा है। जिलाधिकारी ने बताया कि अपने दायित्वों का सही तरीके से निर्वहन न करने वाले बेपरवाह व लापरवाह कर्मचारियों व अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अभी तो लापरवाह अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिन का वेतन बाधित कर स्पष्टीकरण मांगा है, अगर इसके बाद निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए तो सख्त कार्रवाई किया जाएगा।

जबकि सीडीओ इंद्रजीत सिंह ने कहा कि कार्यालय अधीक्षक अपने अपने कार्यालय में साफ सफाई व्यवस्था एवं अभिलेखों का रखरखाव कर्मचारियों की उपस्थिति का विशेष ध्यान दें। अगर निरीक्षण करने पर कर्मचारियों द्वारा लापरवाही अनुपस्थिति व कार्यालयों में साफ-सफाई फाइलों का रख रखाव सुव्यवस्थित नहीं पाया जाता है तो कार्यालय अधीक्षक उसके जिम्मेदार होंगे।ऐसे कार्यालय अधीक्षक के ऊपर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-ग्रीन ड्रेस पहनकर रश्मि देसाई ने करवाया ग्लैमरस फोटोशूट, देखिए तस्वीरें

संबंधित समाचार