बाराबंकी: पुलिस अधीक्षक को जांच में बीट पुस्तिका में मिली कमी, दो पुलिसकर्मी हुए लाइन हाजिर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने मंगलवार को जैदपुर, मसौली, सतरिख और सफदरगंज थाना क्षेत्रों के पुलिसकर्मियों की बीट पुस्तिका का निरीक्षण किया। इस दौरान कमी मिलने पर उन्होंने दो पुलिसकर्मियों को अर्दली रूम की सजा सुनाई तथा दो को लाइन हाजिर कर दिया। पुलिस अधीक्षक, बाराबंकी द्वारा बीट पुलिसिंग को सुदृढ़ बनाने के लिए …

बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने मंगलवार को जैदपुर, मसौली, सतरिख और सफदरगंज थाना क्षेत्रों के पुलिसकर्मियों की बीट पुस्तिका का निरीक्षण किया। इस दौरान कमी मिलने पर उन्होंने दो पुलिसकर्मियों को अर्दली रूम की सजा सुनाई तथा दो को लाइन हाजिर कर दिया।

पुलिस अधीक्षक, बाराबंकी द्वारा बीट पुलिसिंग को सुदृढ़ बनाने के लिए प्रतिदिन प्रत्येक थाना से एक-एक मुख्य आरक्षी वह आरक्षी को बीट-पुस्तिका निरीक्षण के लिए बुलाया जाता है। निरीक्षण के दौरान थाना सफदरगंज में नियुक्त मुख्य आरक्षी मन्सूर अहमद व थाना जैदपुर में नियुक्त आरक्षी प्रवीण कुमार वर्मा की बीट-पुस्तिकाएं सन्तोषजनक नहीं पाई गईं।

इन कर्मियों को अपनी बीट के सम्बन्ध में पूर्ण जानकारी न होने के कारण दोनों को लाइन हाजिर किया गया। इसके अतिरिक्त थाना सतरिख में नियुक्त आरक्षी नवनीत कुमार व थाना मसौली में नियुक्त आरक्षी आशीष त्यागी का अर्दली रूम कर दण्डित किया गया।

यह भी पढ़ें-मुरादाबाद : एसओजी और पुलिस ने पकड़ा चोरी के वाहनों का जखीरा, पांच लोगों को लिया हिरासत में

संबंधित समाचार