गौतम बुद्ध नगर: दर्दनाक सड़क हादसे में लग्जरी कार ने 7 को रौंदा, ड्राइवर फरार, जांच में जुटी पुलिस
गौतम बुद्ध नगर। नोएडा से सड़क दुर्घटना की एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां सेक्टर-113, थाना क्षेत्र सब्जी मंडी पर्थला खजरपुर के पास लग्जरी कार ने 7 लोगों को रौंद दिया। घटना करने वाला आरोपी चालक मौके से कार छोड़कर तत्काल फरार हो गया। वहीं पुलिस कार चालक की तलाश में जुटी हुई है। …
गौतम बुद्ध नगर। नोएडा से सड़क दुर्घटना की एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां सेक्टर-113, थाना क्षेत्र सब्जी मंडी पर्थला खजरपुर के पास लग्जरी कार ने 7 लोगों को रौंद दिया। घटना करने वाला आरोपी चालक मौके से कार छोड़कर तत्काल फरार हो गया। वहीं पुलिस कार चालक की तलाश में जुटी हुई है।
जानकारी के मुताबिक पहले कार सवार ने बाइक और आईसक्रीम के ठेले में टक्कर मारी वहीं इसके बाद उसने कार सवार दंपति को टक्कर मारी। वहीं आगे जाकर अनियंत्रित कार सवार ने पैदल जा रहे दो युवकों को भी रौंद दिया।
इस दर्दनाक घटना में 4 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
कोतवाली प्रभारी शरद कांत शर्मा ने बताया कि मंगलवार रात 11 बजे के करीब पर्थला मार्केट के सब्जी मंडी के पास चालक ने सात लोगों पर अपनी गाड़ी चढ़ा दी। जानकारी के अनुसार चालक शराब के नशे में धुत बताया जा रहा है, हालांकि पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है। मालमें में पुलिस घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।
पढ़ें- छत्तीसगढ़: इस बार भी इंजीनियरिंग की सीटें भरना चुनौती, पाठ्यक्रम को लेकर छात्रों का रूझान हो रहा कम
