बरेली: अब लिपिक राजीव कमल की संपत्ति की होगी जांच
बरेली, अमृत विचार। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में तैनात वरिष्ठ सहायक राजीव कमल की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं । निदेशक प्रशासन राजा गणपति ने हाल ही में अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण (एडी) डॉ. दीपक ओहरी को राजीव कमल की प्रोन्नति और संपत्ति की जांच करने के आदेश दिए हैं। जिससे स्वास्थ्य …
बरेली, अमृत विचार। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में तैनात वरिष्ठ सहायक राजीव कमल की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं । निदेशक प्रशासन राजा गणपति ने हाल ही में अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण (एडी) डॉ. दीपक ओहरी को राजीव कमल की प्रोन्नति और संपत्ति की जांच करने के आदेश दिए हैं। जिससे स्वास्थ्य कर्मचारियों में खलबली मची हुई है।
दो माह पूर्व सीएमओ कार्यालय में तैनात वरिष्ठ सहायक राजीव कमल पर नियम विरुद्ध प्रोन्नति पाने के आरोप लगे थे। जिस पर विभागीय स्तर पर जांच चल रही है लेकिन जांच में उदासीनता बरतने पर अब शासन स्तर से मामले का संज्ञान लिया गया है। जिस कारण अब राजीव कमल पर नियमानुसार कार्रवाई होने की आशंका जताई जा रही है।
बता दें कि नियम विरुद्ध प्रोन्नति पाने की शिकायत जब विभागीय अधिकारियों को लगी तो एडी हेल्थ ने जिला प्रशासनिक अधिकारी को राजीव कमल की नियुक्ति और प्रोन्नति संबंधी दस्तावेज उपलब्ध कराने का आदेश दिया था लेकिन डेढ़ माह तक दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए गए थे। इस संबंध में एडी हेल्थ डॉ. दीपक ओहरी ने बताया कि निदेशक प्रशासन की ओर से वरिष्ठ सहायक राजीव कमल की संपत्ति की जांच करने का आदेश दिए हैं।
ये भी पढ़ें-
बरेली: फर्जी अल्ट्रासाउंड सील करने की नहीं भेजी रिपोर्ट, एआरओ को नोटिस
