बस्ती: मखौड़ा धाम से 17 अप्रैल को शुरू होगी 84 कोसी परिक्रमा
बस्ती। जिले में हरैया के मखधाम (मखौड़ा) से 17 अप्रैल को 84 कोसी परिक्रमा शुरू होगी। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि 17 अप्रैल सुबह पांच बजे वैशाख कृष्ण प्रतिपदा से 84 कोसी परिक्रमा मखधाम (मखौड़ा) से शुरू की जाएगी। दोपहर विश्राम रामगढ़ में रात्रि विश्राम रामरेखा में होगा। 18 अप्रैल को दोपहर का …
बस्ती। जिले में हरैया के मखधाम (मखौड़ा) से 17 अप्रैल को 84 कोसी परिक्रमा शुरू होगी। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि 17 अप्रैल सुबह पांच बजे वैशाख कृष्ण प्रतिपदा से 84 कोसी परिक्रमा मखधाम (मखौड़ा) से शुरू की जाएगी। दोपहर विश्राम रामगढ़ में रात्रि विश्राम रामरेखा में होगा।
18 अप्रैल को दोपहर का विश्राम विषेशरगंज में और रात्रि विश्राम हनुमान बाग चकोही में होना सुनिश्चित हुआ है। उन्होंने बताया कि 19 अप्रैल को परिक्रमा हनुमान बाग से शेरवा घाट (सरयू नदी) पार करते हुए श्रृंगी ऋषि आश्रम पहुंचेगी। पुनः परिक्रमा आगमन छह मई को शाम 3:00 बजे सिकंदरपुर के लिए होगा। सात मई को मखौड़ा धाम में मनोरमा तट पर हवन किया जाएगा।
पढ़ें- अयोध्या में नव संवत्सर की पूर्व संध्या पर संतों ने की रामकोट की परिक्रमा
