जब जॉर्ज की गिरफ्तार नहीं हुई तो ईश्वरप्पा की क्यों- सीएम बोम्मई

जब जॉर्ज की गिरफ्तार नहीं हुई तो ईश्वरप्पा की क्यों- सीएम बोम्मई

हुबली। संतोष पाटिल आत्महत्या मामले में कांग्रेस पार्टी की चिंता पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शुक्रवार को कहा कि जब उप पुलिस अधीक्षक गणपति आत्महत्या मामले में तत्कालीन गृह मंत्री और कांग्रेस नेता केजे जॉर्ज की गिरफ्तार नहीं हुई थी तो अब केएस इश्वरप्पा को क्यों गिरफ्तार किया जाना चाहिए। उन्होंने यहां संवाददाताओं …

हुबली। संतोष पाटिल आत्महत्या मामले में कांग्रेस पार्टी की चिंता पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शुक्रवार को कहा कि जब उप पुलिस अधीक्षक गणपति आत्महत्या मामले में तत्कालीन गृह मंत्री और कांग्रेस नेता केजे जॉर्ज की गिरफ्तार नहीं हुई थी तो अब केएस इश्वरप्पा को क्यों गिरफ्तार किया जाना चाहिए।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि पुलिस हो या सीबीआई उन्हें अपना काम करने की आजादी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गणपति आत्महत्या मामले में कर्नाटक के तत्कालीन गृह मंत्री केजे जॉर्ज को गिरफ्तार नहीं किया था। क्या करें और क्या न करें, यह पुलिस तय करेगी। कांग्रेस के नेता क्यों बेचैन हैं? जांच से सच को सामने आने दीजिये।

बोम्मई ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को पाटिल आत्महत्या मामले में जांच अधिकारी, अधिवक्ता और न्यायाधीश बनने की जरूरत नहीं है। स्वतंत्र और पूर्ण जांच होने देनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि संतोष पाटिल आत्महत्या मामले में केएस ईश्वरप्पा के इस्तीफे से भाजपा को झटका या फिर शर्मिंदगी का भी कोई सवाल नहीं उठता।

उन्होंने कहा कि वह (ईश्वरप्पा) आश्वस्त हैं कि वह जांच के बाद निर्दोष साबित होंगे। यहां कोई व्यक्तिगत मुद्दे नहीं हैं। झटके या फायदे का सवाल ही नहीं उठता। ईश्वरप्पा आज शाम अपना इस्तीफा सौंपने वाले हैं। वह अपने रुख पर कायम हैं। जब यह पूछा गया कि क्या उन्हें मामले के पीछे कोई साजिश नजर आती है, तो श्री बोम्मई ने कहा कि जांच मामले के सभी आयामों की गहराई तक जाएगी और सच्चाई सामने लाएगी।

ये भी पढ़ें- महिलाओं को 50 फीसदी किराए में छूट- सीएम जयराम

ताजा समाचार

लखनऊ: Lulu Mall के हिमाचल के राज्यपाल की फ्लीट की गाड़ियां आपस में टकराई, पुलिसकर्मियों समेत कई लोग घायल
बरेली की इस कॉलोनी में बाहर के लोगों ने कर लिया कब्जा, मकानों के तोड़ दिए ताले
बहराइच: शॉर्ट सर्किट से कपड़े की दुकान में लगी आग, 8 लाख का नुकसान
Video: तुमने इनका मकान कैंसिल क्यों किया... अधिकारी पर भड़के विधायक शलभ मणि, फोन पर लगाई जमकर फटकार
Dehradun: बदमाशों ने घर में घुसकर चाकुओं से बुजुर्ग पर किए ताबड़तोड़ वार, मौत
मुरादाबाद : मोंटीना, रिमझिम, चेतक, अग्निवीर...महाकुंभ में सुरक्षा व्यवस्था का हिस्सा बनेंगे 15 'जांबांज' घोड़े, कराया जा रहा कड़ा अभ्यास