Meteorological Department: यूपी में बढ़ती गर्मी से परेशान लोग, मौसम विभाग ने जारी की ‘लू’ की चेतावनी
लखनऊ। मौसम विज्ञान विभाग ने यूपी में लू की चेतावनी जारी है। मौसम विभाग के अनुसार 17 से 19 अप्रैल के दौरान यूपी के अलग-अलग हिस्सों में लू चलने की संभावना है। शनिवार से मौसम शुष्क होने और तेज धूप निकलने की वजह से तापमान में बढ़ोतरी होगी, जिसके बाद गर्मी का सितम बढ़ेगा। वहीं …
लखनऊ। मौसम विज्ञान विभाग ने यूपी में लू की चेतावनी जारी है। मौसम विभाग के अनुसार 17 से 19 अप्रैल के दौरान यूपी के अलग-अलग हिस्सों में लू चलने की संभावना है।
शनिवार से मौसम शुष्क होने और तेज धूप निकलने की वजह से तापमान में बढ़ोतरी होगी, जिसके बाद गर्मी का सितम बढ़ेगा। वहीं 20 अप्रैल से प्रदेश के कुछ जगहों पर आसमान में बादल छाने का अनुमान है। इस दौरान तापमान में गिरावट दर्ज की सकती है और गर्मी से भी थोड़ी राहत मिल सकती है।
♦ Heat wave conditions in isolated pockets very likely over Punjab, Haryana-Chandigarh-Delhi and
Rajasthan during 15th-19th; over Himachal Pradesh during 15th -18th; over Jammu division during
16th-18th; over Uttar Pradesh and Madhya Pradesh during 17th -19th and over Bihar and— India Meteorological Department (@Indiametdept) April 15, 2022
राजधानी में शनिवार को अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। मौसम साफ रहेगा। वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘मध्यम’ श्रेणी में 123 दर्ज किया गया है।
वाराणसी में अधिकतम तापमान 43 और न्यूनतम तापमान तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। यहां भी मौसम साफ रहने का अनुमान है। वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘मध्यम’ श्रेणी में 110 है। वहीं प्रयागराज में अधिकतम तापमान 44 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। मौसम साफ रहेगा। वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘मध्यम’ श्रेणी में 167 रिकॉर्ड किया गया है।
कानपुर में शनिवार को अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। आसमान साफ रहेगा। वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘मध्यम’ श्रेणी में 133 है। गोरखपुर में अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। मौसम साफ रहेगा। वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘संतोषजनक’ श्रेणी में 89 दर्ज किया गया है।
पढें-बरेली: तेज धूप से अधिकतम पारा पहुंचा 38.6 डिग्री
