किच्छा: पत्नी संग बस का इंतजार कर रहा था पति, तभी गाली गलौज करते आए कार सवार और…

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

किच्छा, अमृत विचार। कार सवार आधा दर्जन युवकों ने पत्नी के साथ बस का इंतजार कर रहे युवक के साथ गाली गलौज करते हुए अपहरण का प्रयास किया। कुछ लोगों द्वारा एक युवक को जबरन गाड़ी में डालने का प्रयास किए जाने के चलते मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया। घटना की सूचना पर …

किच्छा, अमृत विचार। कार सवार आधा दर्जन युवकों ने पत्नी के साथ बस का इंतजार कर रहे युवक के साथ गाली गलौज करते हुए अपहरण का प्रयास किया। कुछ लोगों द्वारा एक युवक को जबरन गाड़ी में डालने का प्रयास किए जाने के चलते मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को लेकर कोतवाली पहुंच गई। कोतवाली में पैसे के लेनदेन का मामला सामने आया।

नगर के रोडवेज बस स्टैंड पर शनिवार की शाम एक युवक अपनी पत्नी के साथ बस का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान कार में सवार होकर आए कुछ युवकों ने बस स्टैंड पर पत्नी के साथ खड़े युवक से गाली गलौज व मारपीट शुरू कर दी और युवक को जबरन अपनी गाड़ी में डालने का प्रयास किया। इस दौरान मौके पर मौजूद युवक की पत्नी के शोर मचाने पर कुछ ही देर में लोगों की भीड़ जमा हो गई।

युवक का अपहरण किए जाने की सूचना पर हरकत में आई पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। इस बीच दोनों पक्षों के बीच गाली गलौज तथा खींचतान चल रही थी। पुलिस फटकार लगाते हुए दोनों पक्षों को कोतवाली ले आई। कोतवाली प्रभारी अशोक कुमार सिंह के सामने अपना पक्ष रखते हुए अमरोहा निवासी युवक ने बताया कि उसने हल्द्वानी निवासी पार्टनर के साथ नेपाल में कोयले की सप्लाई का काम चालू किया था। हल्द्वानी निवासी एक अन्य युवक को कामकाज की देखभाल के लिए मुंशी के तौर पर नियुक्त किया था।

उसने बताया कि कई महीने तक काम करने के दौरान मुंशी ने हिसाब में लाखों रुपये का गोलमाल कर दिया। हिसाब के बारे में पूछताछ करने पर वह मौके से फरार हो गया। वे लोग करीब 3 महीने से युवक की तलाश कर रहे थे, आज उन्हें सूचना मिली कि गबन करने वाला आरोपी युवक अपनी पत्नी के साथ कहीं भागने की फिराक में है। सूचना मिलने के बाद वे लोग किच्छा पहुंचे और आरोपी युवक से हिसाब मांगने पर हंगामा हो गया। दोनों पक्षों से वार्ता के बाद कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

संबंधित समाचार