KL Rahul Birthday : बॉयफ्रेंड के जन्मदिन पर अथिया शेट्टी ने शेयर की रोमांटिक तस्वीरें, कमेंट में केएल राहुल ने लिखा- ‘I Love You’
नई दिल्ली। क्रिकेटर केएल राहुल आज (18 अप्रैल ) अपना 30 वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर क्रिकेटर के फैंस और खेल जगत के सितारे उन्हें खास दिन की बधाइयां देते नजर आ रहे हैं। वहीं केएल राहुल की गर्लफ्रेंड अथिया शेट्टी ने अपने बॉयफ्रेंड साथ बेहद खास और रोमांटिक फोटोज शेयर …
नई दिल्ली। क्रिकेटर केएल राहुल आज (18 अप्रैल ) अपना 30 वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर क्रिकेटर के फैंस और खेल जगत के सितारे उन्हें खास दिन की बधाइयां देते नजर आ रहे हैं। वहीं केएल राहुल की गर्लफ्रेंड अथिया शेट्टी ने अपने बॉयफ्रेंड साथ बेहद खास और रोमांटिक फोटोज शेयर की हैं। अब ये पोस्ट इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है।

आथिया शेट्टी का पोस्ट
आथिया शेट्टी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर केएल राहुल संग तीन ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरों की एक बेहतरीन सीरीज साझा की है। साथ ही कैप्शन में प्यार भरे दो शब्द लिखे हैं। अथिया ने लिखा- ‘तुम्हारे साथ कहीं भी, हैप्पी बर्थडे…’ अथिया के इन दो शब्दों वाले बर्थडे नोट में केएल राहुल के लिए उनके प्यार भरे इमोशंस झलक रहे हैं। केएल राहुल ने इस पोस्ट पर भी कमेंट किया और लिखा, ‘लव यू’।

अथिया और केएल राहुल
तस्वीरों पर गौर करें तो पहली तस्वीर में अथिया, केएल राहुल को गले लगाए कैमरे की तरफ मुस्कुराती नजरों से देख रही हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में अथिया और केएल राहुल जंगल के बीच बने रास्तों पर एक-दूसरे का हाथ थामे वॉक करते नजर आ रहे हैं। तीसरी फोटो बस के सीट पर अथिया और केएल राहुल की सेल्फी है।
चर्चा में रहा आईपीएल में केएल राहुल का शतक
केएल राहुल इन दिनों आईपीएल 2022 की वजह से भी सुर्खियों में हैं। शनिवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने धमाकेपार पारी खेली थी। उन्होंने 56 बॉल में अपना शतक पूरा कर लिया था। केएल राहुल का यह 100वां आईपीएल मैच था, जिसमें उनका ये स्कोर अभी तक का सबसे बड़ा आईपीएल स्कोर था। उनकी इस शतकीय पारी पर अथिया के पापा सुनील शेट्टी ने फोटो शेयर कर उनकी प्रशंसा की थी।
ये भी पढ़ें : IPL 2022 : रवि शास्त्री ने कहा- श्रेयस अय्यर में कप्तानी के स्वाभाविक गुण, वह इस आईपीएल में और बेहतर होते जाएंगे
