इटावा: रेलवे कर्मचारी ने गोली मारकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

इटावा। जिले के फ्रैंडस कॉलोनी इलाके में एक प्राइवेट रेलवे कर्मचारी ने गोली मार कर आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या करने वाला युवक बुधवार को ही दिल्ली से छुट्टी पर आया था। पुलिस अधीक्षक नगर कपिल देव सिंह ने शुक्रवार को बताया कि भगवान अड्डा में रेलवे कर्मचारी ने गौरव कुमार (22) ने तमंचे से …

इटावा। जिले के फ्रैंडस कॉलोनी इलाके में एक प्राइवेट रेलवे कर्मचारी ने गोली मार कर आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या करने वाला युवक बुधवार को ही दिल्ली से छुट्टी पर आया था।

पुलिस अधीक्षक नगर कपिल देव सिंह ने शुक्रवार को बताया कि भगवान अड्डा में रेलवे कर्मचारी ने गौरव कुमार (22) ने तमंचे से सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जिस समय कर्मचारी ने खुद को गोली मारी उस समय मां और बहन केवल घर में मौजूद थीं।

सूचना पर पहुंचे अन्य परिजनों ने पड़ोसियों की मदद से कर्मचारी को डॉ.भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय लेकर आये जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक ट्रेनों में एसी रिपेयरिंग का काम करता था। कर्मचारी बुधवार को ही छुट्टी पर घर आया था। पुलिस इस बात का पता लगाने मे जुटी हुई है कि आत्महत्या करने वाला युवक तंमचा कहा से लेकर आया था ।

पढ़ें- हरदोई: आत्महत्या के मामले में मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप, पति गिरफ्तार

संबंधित समाचार