अमरोहा : रोजगार सेवक ने भाजपा नेता को दी जान से मारने की धमकी
हसनपुर,अमरोहा,अमृत विचार। मानक के अनुसार इंटरलॉकिंग सड़क नहीं बनने का विरोध करना भाजपा नेता को भारी पड़ गया। दबंग रोजगार सेवक ने भाजपा नेता को जान से मारने व झूठें मुकदमे में फंसाने की धमकी दे दी। पीड़ित भाजपा नेता ने कोतवाली पहुंचकर न्याय की गुहार लगाते हुए पुलिस को दी तहरीर। शनिवार को घंसूरपुर …
हसनपुर,अमरोहा,अमृत विचार। मानक के अनुसार इंटरलॉकिंग सड़क नहीं बनने का विरोध करना भाजपा नेता को भारी पड़ गया। दबंग रोजगार सेवक ने भाजपा नेता को जान से मारने व झूठें मुकदमे में फंसाने की धमकी दे दी। पीड़ित भाजपा नेता ने कोतवाली पहुंचकर न्याय की गुहार लगाते हुए पुलिस को दी तहरीर।
शनिवार को घंसूरपुर खालसा निवासी भाजपा नेता सुशील कुमार पुत्र रूपसरन कोतवाली पहुंचे और उन्होंने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह अपने गांव में ग्राम प्रधान द्वारा बनाई जा रही इंटर लॉकिंग सड़क का कार्य में मिट्टी, बालू रेत नहीं डाल रहे थे। इस पर पीड़ित ने बताया कि सड़क कार्य के दौरान बालू रेंत और मिट्टी डालकर इंटरलॉकिंग कार्य करने को कहा। तो भाजपा नेता का ग्राम प्रधान तथा ग्राम सेवक ने नोकझोंक हुई उसके बाद भाजपा नेता की फेसबुक पर रोजगार सेवक द्वारा जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया गया और झूठें मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी।
बताया कि सड़क निर्माण कार्य के दौरान प्रधान और रोजगार सेवक से हुई नोकझोंक की वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल की गई ,तो प्रार्थी की फेसबुक आईडी पर रोजगार सेवक ने गलत कमेंट कर दिए। टिप्पणी से क्षुब्ध होकर पीड़ित भाजपा नेता सुशील भगत जी कोतवाली पहुंच गया और पुलिस से न्याय की गुहार लगाई। कोतवाली में तैनात वरिष्ठ सब इंस्पेक्टर संजीव मलिक ने बताया कि पीड़ित के द्वारा तहरीर दी गई है जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : शादी का झांसा देकर विधवा से किया दुष्कर्म, तीन लाख रुपये भी ऐंठे
