गर्मी में लोड बढ़ने पर दो ट्रांसफार्मर में लगी आग, बिजली गुल

बरेली, अमृत विचार। गर्मी में लोड बढ़ते ही ट्रांसफार्मरों में आग लगने की घटनाएं बढ़ गई हैं। रविवार को दो ट्रांसफार्मर में भीषण आग लग गई। जिस पर फायर ब्रिगेड ने काबू पाया लेकिन इन क्षेत्रों की बिजली बाधित हो गई। रविवार रात कर्मचारी नगर में लगी आग के बाद तार टूटकर जमीन पर गिर …
बरेली, अमृत विचार। गर्मी में लोड बढ़ते ही ट्रांसफार्मरों में आग लगने की घटनाएं बढ़ गई हैं। रविवार को दो ट्रांसफार्मर में भीषण आग लग गई। जिस पर फायर ब्रिगेड ने काबू पाया लेकिन इन क्षेत्रों की बिजली बाधित हो गई। रविवार रात कर्मचारी नगर में लगी आग के बाद तार टूटकर जमीन पर गिर गए और इसके बाद बिजली गुल हो गई।
पहली घटना दोपहर 1.30 बजे कैंट क्षेत्र में अक्षर विहार रोड पर हुई। यहां अचानक ट्रांसफार्मर से आग की लपटें निकलने लगीं। दमकल ने आग बुझाई। इस दौरान इलाके की बिजली गायब हो गई। वहीं, बिजली कर्मचारी देर रात तक ट्रांसफार्मर को दुरुस्त करने में लगे थे। दूसरी घटना देर शाम 8ः10 बजे की है।
कर्मचारी नगर में एक नर्सरी के पास लगे ट्रांसफार्म होकर गुजर रहे तारों में अचानक शॉर्ट हुआ और चिंगारियां सीधे ट्रांसफार्मर पर गिरीं। जिसके बाद ट्रांसफार्मर में आग लग गई। जिस पर फायर ब्रिगेड ने काबू पाया। जिसके चलते गई घंटे बिजली गुल रही। दिन में आवास विकास कालोनी क्षेत्र के ट्रांसफार्मर में भी आग लगी थी।