रायबरेली: रमजान पर आदिल खान ने लिया बड़ा संकल्प, डॉ. किफायत उल्ला के साथ मिलकर करेंगे मुफ्त में गरीबों का इलाज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रायबरेली। रमजान के पाक महीने में एक निजी अस्पताल के निदेशक और चिकित्सक ने मिलकर बड़ा संकल्प लिया है। हाल ही में कलेक्ट्रेट में आम जनता के लिए प्याऊ लगवाने के बाद दोनो. समाजसेवियों ने अपने अस्पताल का दरवाजा गरीबों के लिए खोल दिया है।शहर के संगम अस्पताल एवं ट्रामा सेंटर के संचालक आदिल खान …

रायबरेली। रमजान के पाक महीने में एक निजी अस्पताल के निदेशक और चिकित्सक ने मिलकर बड़ा संकल्प लिया है। हाल ही में कलेक्ट्रेट में आम जनता के लिए प्याऊ लगवाने के बाद दोनो. समाजसेवियों ने अपने अस्पताल का दरवाजा गरीबों के लिए खोल दिया है।शहर के संगम अस्पताल एवं ट्रामा सेंटर के संचालक आदिल खान ने अपने सहयोगी चिकित्सक डॉ. किफायत उल्ला के साथ मिलकर रमजान महीने में बड़ा संकल्प लिया है।

उन्होंने ये तय किया है कि गरीब मरीजों का अपने अस्पताल में बिलकुल मुफ्त इलाज करेंगे। यादि कोई परिवार जिसकी आर्थिक स्थित ठीक नहीं है और वह किसी भी बीमारी से ग्रसित है तो उसका पूरा इलाज मुफ्त किया जाएगा। आदिल खान ने बताया कि कोविड के कारण दो साल से ईद नहीं मनाई गई है। इस बार सब मिलकर ईद मनाने जा रहे है। ये खुदा का बड़ा करम है। इसलिए त्योहार सब लोग खुशी के साथ मिलकर मनाएं।

उन्होंने बताया कि उनके अस्पताल में बेहतर इलाज के साथ बेहतर सुविधाएं सुलभ है । इस दौरान अस्पताल के प्रबंधक पुनीत श्रीवास्तव ने कहा कि गर्मी का मौसम है। ऐसे में संक्रमित बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए लोग खान पान पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।

अस्पताल की व्यवस्था के बारे में आदिल खान ने बताया कि हैदराबाद और जानसन अस्पताल मुंबई में काम कर चुके डा हामिद अब संगम अस्पताल रायबरेली में सेवाएं दे रहे हैं। ये जिले के लिए बड़े सौभाग्य की बात है। दक्ष चिकित्सकों की पूरी टीम मरीजों के बेहतर इलाज के इस अस्पताल में तैयार है।

यह भी पढ़ें:-हल्द्वानी: अलविदा-अलविदा माहे रमजान अलविदा: अल्लाह की इबादत में झुके हजारों सिर

संबंधित समाचार