बरेली: मंडी की फुटपाथ पर ठेली दुकानदारों का कब्जा, राहगीर परेशान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। डेलापीर मंडी के बाहर सर्विस रोड पर ठेली दुकानदारों का कब्जा है। इस वजह से आए दिन जाम की स्थिति बनी रही है। इसके अलावा मंडी परिसर में कहीं पर पेयजल व्यवस्था नहीं है। इस वजह से यहां आने वाले व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। शहर के डेलापीर मंडी …

बरेली, अमृत विचार। डेलापीर मंडी के बाहर सर्विस रोड पर ठेली दुकानदारों का कब्जा है। इस वजह से आए दिन जाम की स्थिति बनी रही है। इसके अलावा मंडी परिसर में कहीं पर पेयजल व्यवस्था नहीं है। इस वजह से यहां आने वाले व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

शहर के डेलापीर मंडी गेट के बाहर फुटपाथ दुकानदारों के कब्जे में हैं। ऐसे में ये मार्ग संकरा होकर गया है। फल व सब्जी की ठेली लगाने वाले दुकानदार अपनी दुकान सजाते हैं। इसके अलावा दुकानदार अपनी दुकानों के बाहर सामान रखते हैं। जैसे वह उनकी स्थायी जमीन हो।

फुटपाथ को लेकर कभी कोई आवाज उठाता भी है तो व्यापारी भारी पड़ते हैं। दुकानदारों का फुटपाथ पर स्थायी रूप से कब्जा है। कई बार व्यापारियों ने जिम्मेदार अधिकारियों से समस्या का निस्तारण कराए जाने की मांग की लेकिन, समस्या का हल नहीं हुआ। इसके अलावा भीषण गर्मी में मंडी परिसर में पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं है। जिस वजह से आढ़ती व मंडी में आने वाले किसानों को पीने के पानी के लिए भटकना पड़ता है।

आढ़ती सद्दाम का कहना है कि भीषण गर्मी में पेयजल की समुचित व्यवस्था न होने की वजह से वह लोग अपने घर से ही पानी लाते हैं। यहां फिर वाटर कूलर का ठंडा पानी मंगवा कर प्यास बुझाते हैं।

आढ़ती असलम का कहना है कि मंडी परिसर के गेट के बाहर फल व सब्जी की ठेली वालों ने आधा कब्जा कर लिया है। जिस वजह से आए दिन हादसे होते रहते हैं। शिकायत किये जाने के बाद भी समस्या का हल नहीं निकला।

संबंधित समाचार