मुरादाबाद : अल्लाह की बारगाह में झुके हजारों सिर, इबादत कर मांगी अमन-चैन की दुआ
मुरादाबाद, अमृत विचार। जिले में ईद-उल-फितर का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह आठ बजे शहर इमाम हकीम सैयद मासूम अली आजाद ने ईदगाह में ईद की नमाज पढ़वाई। इसके अलावा शहर की अन्य मस्जिदों में भी ईद की नमाज हुई। यहां हजारों की तादाद में लोगों ने ईद …
मुरादाबाद, अमृत विचार। जिले में ईद-उल-फितर का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह आठ बजे शहर इमाम हकीम सैयद मासूम अली आजाद ने ईदगाह में ईद की नमाज पढ़वाई। इसके अलावा शहर की अन्य मस्जिदों में भी ईद की नमाज हुई। यहां हजारों की तादाद में लोगों ने ईद की नमाज अदा की और मुल्क की तरक्की और अमन-चैन के लिए दुआ मांगी। नमाज पढ़ने के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।

कोविड की वजह से पिछले दो साल से ईद का त्योहार बंदिशों के बीच मनाया जा रहा था। मंगलवार की सुबह से ही ईदगाह के मैदान में नमाजियों का आना शुरू हो गया था। जिसके तहत ईदगाह के आसपास के इलाके में भारी फोर्स तैनात नजर आई। सुबह 7:30 बजे तक लाखों की तादात में नमाजी ईदगाह पहुंच गए। जगह कम होने के कारण नमाजियों को ईदगाह के पास स्थित एक रात वाली मस्जिद समेत आसपास ईदगाह चौराहा से गलशहीद चौराहा, भूडे का चौराहा और संभल चौराहा डबल फाटक तक सड़क पर लोगों को बैठना पड़ा। 8:00 बजे नायब शहर इमाम सैयद मुफ्ती फहद अली ने ईद की नमाज अदा कराई। नमाज के बाद मुल्क में तरक्की और खुशहाली के लिए हजारों लोगों ने दुआ की।

पूरे दिन चला गले मिलकर बधाई का सिलसिला
ईद-उल-फितर का पर्व पूरे देश के साथ-साथ जिले में भी बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। मंगलवार की सुबह ईद की नमाज अदा करने के बाद गले मिलकर ईद की मुबारक देने का सिलसिला शुरू हुआ। शहर व देहात इलाकों में लोगों ने अपने परिवार व रिश्तेदारों को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। इसके अलावा शहर में कई जगह हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल भी देखने को मिली। जहां हिंदू भाइयों ने मुस्लिम समाज के लोगों को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। गले मिलकर ईद की मुबारकबाद देने का सिलिसिला सुबह से रात तक चला और अभी दो दिन और जारी रहेगा।

कब्रिस्तान पहुंचकर की अपनों की ज्यारत
वैसे तो ईद का पर्व खुशी का त्योहार है। ईद के दिन मुस्लिम समाज के लोग नये कपड़े पहन ईद की खुशी मनाते है। एक तरह जहां सब लोग एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद देते है तो वहीं दुनिया से गए अपनों को भी ईद के दिन याद किया जाता है। इसके लिए मुसलमान ईद की नमाज पढ़ने के बाद घर जाने से पहले कब्रिस्तान जाते है और अपनों की ज्यारत करके ईद के मौके पर उन्हे याद करते है। मंगलवार को भी ईद की नमाज संपन्न होने के बाद मुसलमान कब्रिस्तान पहुंचे और दुनिया से जा चुके अपने लोगों की कब्र की ज्यारत कर उन्हे ईद के मौके पर याद किया।
डीएम व एसएसपी ने भी दी बधाई
मंगलवार को हुई ईद-उल-फितर की नमाज के लिए जिला प्रशासन से बेहतर इंतजाम किए थे। सुबह नमाज शुरू होने से पहले ही जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह, एसएसपी हेमंत कुटियाल व अन्य अधिकारियों के साथ ईदगाह के मैदान पहुंच गए। नमाज अदा होने के बाद नगर निगम द्वारा बनाए गए कैंप में जिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह, एसएसपी हेमंत कुटियाल, नगर आयुक्त संजय चौहान, एडीएम सिटी आलोक वर्मा, एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया, एसपी ट्रैफिक अशोक कुमार व एएसपी सागर जैन द्वारा सभी नमाजियों को ईद की बधाई दी गई।

जनप्रतिनिधि द्वारा दी गई ईद की मुबारकबाद
ईदगाह में लाखों लोगों ने ईद की नमाज अदा की। लोग ईद की नमाज अदा करके ईदगाह के बाहर पहुंचे तो सांसद व विधायक ने लोगों को ईद की बधाई दी। नमाज के बाद सपा सांसद डाक्टर एसटी हसन व देहात विधायक हाजी नासिर कुरैशी ने जनता का इस्तकबाल किया और सभी से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।

शहर इमाम ने प्रशासन का शुक्रिया
शहर इमाम सैय्यद मासूम अली आजाद व नायब शहर इमाम मुफ्ती फहद अली ने ईद की नमाज शांति पूर्ण माहौल में संपन्न कराने पर जिला प्रशासन का शुक्रिया अदा किया। नायब शहर इमाम ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से नमाज के लिए बहुत अच्छे इंतजाम किए गए थे। ईद पर नमाज के लिए आने वाले किसी भी नमाजी को कोई परेशानी नहीं हुई। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह व एसएसपी हेमंत कुटियाल के नेतृत्व में ईद की नमाज कड़ी सुरक्षा व शांति पूर्ण माहौल में संपन्ना हुई। जिसके लिए जिला प्रशासन बधाई के पात्र है।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : आयुष्मान कार्ड बनाने में जिले को मिली 18वीं रैंक
