कानपुर आउटर में हुए दो भयानक बस हादसे, एक की मौत, 28 घायल
कानपुर। उत्तर प्रदेश में कानपुर आउटर में मात्र 35 किमी की दूरी पर स्थित दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में बुधवार सुबह हुये बस हादसों में एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि 28 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने बताया कि चौबेपुर थाना क्षेत्र के निगोहा गांव निवासी जीतू कमल …
कानपुर। उत्तर प्रदेश में कानपुर आउटर में मात्र 35 किमी की दूरी पर स्थित दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में बुधवार सुबह हुये बस हादसों में एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि 28 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि चौबेपुर थाना क्षेत्र के निगोहा गांव निवासी जीतू कमल की बारात मंगलवार को कानपुर देहात के जलियापुर झींझक गई थी। शादी समारोह के बाद बराती बुधवार बस से वापस चौबेपुर लौट रहे थे कि तभी दिलीपनगर मोड़ पर बस अनियंत्रित होकर पलट गई।
इस हादसे में बस सवार निगोहा निवासी प्रकाश (13) और रामशंकर (50) गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि निगोहा के रवि, बबलू, सरजू, धरमराज, धर्मदास, नवाबगंज कानपुर निवासी नीरज व हलियापुर रूरा कानपुर देहात के रामकृष्ण को भी चोटें आई है। घायलों को सी.एच.सी चौबेपुर भेजा गया है।
इसके अलावा बिल्हौर क्षेत्र के अंतर्गत जीटी रोड पर बारातियों को लेकर लौट रही एक निजी बस की सामने से आ रही रोडवेज बस से भिड़ंत हो गई, जिसमे निजी बस चालक की मौत हो गई और 18 लोग घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने गंभीर रूप 13 घायलों को कानपुर रेफर कर दिया है।
बराती बस से वापस घर लौट रहे थे
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कन्नौज के छिबरामऊ क्षेत्र के रहने वाले राहुल राठौर की बारात कानपुर के शिवराजपुर क्षेत्र के कंठीपुर गांव गई थी। बारात कार्यक्रम के बाद बुधवार को बराती बस से वापस घर लौट रहे थे। जीटी रोड पर सरैया दस्तम गांव के पास उनकी बस की सामने से आ रही रोडवेज बस से भिड़ंत हो गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने 18 घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी भेजा वहीं स्टेरिंग में फंसे निजी बस के चालक कन्नौज के छिबरामऊ क्षेत्र के बाहबलपुर गांव निवासी 38 वर्षीय सुरेश सविता को किसी तरह निकालकर सीएचसी ले गई जहां डॉक्टरों ने सुरेश को मृत घोषित कर दिया और वही प्राथमिक उपचार के बाद 13 घायलों को कानपुर रेफर कर दिया।
पढ़ें-बाराबंकी: अनियंत्रित कार ने बाइक और पैदल जा रहे लोगों को मारी टक्कर, पांच घायल
