बरेली: मुकदमे में गवाही देने पर जान से मारने की मिल रही धमकी

बरेली: मुकदमे में गवाही देने पर जान से मारने की मिल रही धमकी

बरेली,अमृत विचार। मुकदमे में गवाही देने पर दबंग महिला को जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़िता ने एसएसपी से मामले की शिकायत की है। फरीदपुर के कपूरपुर की रहने वाली सावित्री उर्फ रेखा पत्नी ओमप्रकाश ने बताया कि उनके गांव में दबंगों ने कुछ लोगों के साथ मारपीट की थी। इस संबंध …

बरेली,अमृत विचार। मुकदमे में गवाही देने पर दबंग महिला को जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़िता ने एसएसपी से मामले की शिकायत की है।

फरीदपुर के कपूरपुर की रहने वाली सावित्री उर्फ रेखा पत्नी ओमप्रकाश ने बताया कि उनके गांव में दबंगों ने कुछ लोगों के साथ मारपीट की थी। इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। क्योंकि सावित्री मौके पर खड़ी थी उन्होंने तब गवाही दी थी।

अब दबंग महिला को धमका रहे कि अगर उसने कोर्ट में गवाही दी तो वे उसकी हत्या कर देंगे। दबंगों ने 5 मई को महिला के घर में घुसकर हमला भी कर दिया। इसमें वे लोग घायल हुए हैं। पुलिस राजनीतिक दबाव के चलते आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है। इस बात से परेशान महिला ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर मामले की शिकायत की है।

ये भी पढ़ें-

बरेली: आशा स्कूल के दिव्यांग बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

ताजा समाचार

धर्मांतरण मामले में बड़ा खुलासा: ED को मिली छांगुर और नसरीन के 32 खातों की डिटेल, 18 खातों में तीन माह में 68 करोड़ का लेनदेन
UP में आफत की बारिश! आकाशीय बिजली गिरने से 14 लोगों की मौत, कई स्थानों पर जनजीवन ठप
Lucknow Airport: यमन से लौटा व्यापारी लखनऊ एयरपोर्ट से गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
कानपुर: सावन को देखते हुए प्रमुख मंदिरों में तैनात रहेगी स्वास्थ्य टीम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मंदिरों में लगाई डॉक्टरों की ड्यूटी
गाजियाबाद: जूस में पेशाब मिलाकर कांवड़ियों को बेचने के आरोप में दो गिरफ्तार
कानपुर: खेतनुमा सड़कें, गोदाम तक जलभराव, ट्रांसपोर्ट नगर को कोई तो बचाओ...