बरेली: मुकदमे में गवाही देने पर जान से मारने की मिल रही धमकी

बरेली,अमृत विचार। मुकदमे में गवाही देने पर दबंग महिला को जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़िता ने एसएसपी से मामले की शिकायत की है। फरीदपुर के कपूरपुर की रहने वाली सावित्री उर्फ रेखा पत्नी ओमप्रकाश ने बताया कि उनके गांव में दबंगों ने कुछ लोगों के साथ मारपीट की थी। इस संबंध …
बरेली,अमृत विचार। मुकदमे में गवाही देने पर दबंग महिला को जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़िता ने एसएसपी से मामले की शिकायत की है।
फरीदपुर के कपूरपुर की रहने वाली सावित्री उर्फ रेखा पत्नी ओमप्रकाश ने बताया कि उनके गांव में दबंगों ने कुछ लोगों के साथ मारपीट की थी। इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। क्योंकि सावित्री मौके पर खड़ी थी उन्होंने तब गवाही दी थी।
अब दबंग महिला को धमका रहे कि अगर उसने कोर्ट में गवाही दी तो वे उसकी हत्या कर देंगे। दबंगों ने 5 मई को महिला के घर में घुसकर हमला भी कर दिया। इसमें वे लोग घायल हुए हैं। पुलिस राजनीतिक दबाव के चलते आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है। इस बात से परेशान महिला ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर मामले की शिकायत की है।
ये भी पढ़ें-