बरेली: एलाइंस एयर की फ्लाइट ने औद्योगिक मंत्री नंदी को चार घंटे कराया इंतजार
बरेली, अमृत विचार। एलाइंस एयर की बरेली-दिल्ली फ्लाइट के चार से पांच घंटे देरी से उड़ान भरने की वजह से यात्री परेशान हो गए हैं। सप्ताह में दो से तीन दिन फ्लाइट देरी से उड़ान भर रही है। एयरलाइंस के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। इस वजह से बरेली से दिल्ली पहुंचकर …
बरेली, अमृत विचार। एलाइंस एयर की बरेली-दिल्ली फ्लाइट के चार से पांच घंटे देरी से उड़ान भरने की वजह से यात्री परेशान हो गए हैं। सप्ताह में दो से तीन दिन फ्लाइट देरी से उड़ान भर रही है। एयरलाइंस के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। इस वजह से बरेली से दिल्ली पहुंचकर कनेक्टिंग फ्लाइट पकड़कर अन्य शहरों को जाने वाले यात्रियों को नुकसान भी झेलना पड़ रहा है।
यात्री कई बार सिविल एयरपोर्ट पर हंगामा भी कर चुके हैं। औद्योगिक मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और आईटी मंत्रालय में संयुक्त सचिव भुवनेश कुमार भी फ्लाइट की देरी का शिकार हो गए। समर शेड्यूल के अनुसार फ्लाइट का दिल्ली से उड़कर बरेली एयरपोर्ट पहुंचने का समय दोपहर 1:10 बजे का है।
बरेली से दिल्ली उड़ान भरने का 1:35 बजे का है लेकिन अप्रैल से लेकर अब तक कई बार फ्लाइट शाम 4 बजे से 5 बजे तक बरेली पहुंची है। शुक्रवार को बरेली मंडल प्रभारी/औद्योगिक मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और आईटी मंत्रालय में तैनात संयुक्त सचिव भुवनेश कुमार को दिल्ली से एलाइंस एयर की फ्लाइट से बरेली आना था।
मंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार 12:30 बजे दिल्ली से उड़ान भरकर एलाइंस एयर की फ्लाइट से 1:30 बजे बरेली पहुंचना था लेकिन नंदी शाम 5 बजे के बाद फ्लाइट से बरेली पहुंचे। उन्हें इस बीच चार घंटे दिल्ली एयरपोर्ट पर इंतजार करना पड़ा। आए दिन फ्लाइट की स्थिति गड़बड़ होने पर एयर ट्रैफिक पर इसका असर तेजी से पड़ रहा है। स्थानीय एयरपोर्ट पर तैनात एयरलाइंस के अधिकारी खुद स्वीकार कर चुके हैं कि 72 सीटर एटीआर में 50 यात्रियों की संख्या रह गई है।
ये भी पढ़ें-
बरेली: ग्रामीण व किसान सहकारी के जरिए शुरू कर सकते हैं व्यावसायिक कार्य
