IPL 2022, GT vs MI : मैच देखने ब्रेबोर्न स्टेडियम पहुंचे रणवीर सिंह ने रोहित शर्मा की बल्लेबाजी का उठाया आनंद…देखें वीडियो
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL20 22) के 51वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस का सामना गुजरात टाइटन्स से हुआ। मुंबई के ऐतिहासिक ब्रेबोर्न स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच यह टक्कर थी। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई को शानदार शुरुआत मिली। कप्तान रोहित शर्मा ने आते ही छक्के-चौकों की बरसात की। मैदान पर …
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL20 22) के 51वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस का सामना गुजरात टाइटन्स से हुआ। मुंबई के ऐतिहासिक ब्रेबोर्न स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच यह टक्कर थी। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई को शानदार शुरुआत मिली। कप्तान रोहित शर्मा ने आते ही छक्के-चौकों की बरसात की। मैदान पर बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह हिटमैन की बल्लेबाजी कर आनंद उठाते नजर आए। रणवीर सिंह का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं।
This shot @ImRo45 ??
That celebration from @RanveerOfficial ? pic.twitter.com/TIW7fefHOS— Hitman? (@rohitfanclub45) May 6, 2022
आपको बता दें कि जब रोहित ने मैच के तीसरे ओवर में मोहम्मद शमी की बॉल पर छक्का जड़ा, तो रणवीर सिंह का रिएक्शन देखने लायक था। रणबीर ने खड़े होकर शानदार अंदाज में रोहित के इस शॉट की हौसला अफजाई की। रणवीर सिंह यहीं नहीं रुके। मैच के दौरान कई ऐसे मौके आए जब उन्हें मुंबई के मुश्किल वक्त पर परेशान और विकेट मिलने पर तालियां बजाते हुए देखा गया। वहीं रोहित शर्मा इस मुकाबले में महज 28 गेंदों में 5 चौके और दो छक्के के दम पर 43 रन बनाकर आउट हुए।
रणवीर के रिएक्शन तो देखो
Ranveer Singh enjoying the Hitman batting live from stadium. He is one of the biggest fan of @ImRo45 !!
#RohitSharma? #IPL2022 pic.twitter.com/hwE20Bfvo5
— Rohit Sharma Fanclub India (@Imro_fanclub) May 6, 2022
Ranveer Singh reaction says it all ???? @ImRo45 ? pic.twitter.com/pAxLqbnnIP
— MM. (@imcharanro) May 6, 2022
इस सीजन पहली बार स्टेडियम में दिखे रणवीर सिंह
Ranveer Singh came to watch in the stadium for the first time in this year's IPL for the #GTvMI because He is playing a Gujarati character in his next movie Jayeshbhai Jordaar & He supports MI.
So, whoever wins today, it's a win-win situation for him since the promotion is done. https://t.co/U2Zjg7P0KF
— Aditya (@Adityakrsaha) May 6, 2022
गुजरात की लगातार दूसरी हार
मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इशान किशन (45), रोहित शर्मा (43) और टिम डेविड (44) की पारियों की बदौलत 177 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में गुजरात के सलामी बल्लेबाज रिद्दिमान साहा (55) और शुभमन गिल (52) ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर गुजरात को जीत के रास्ते पर आगे कर दिया था। 19वें ओवर तक गुजरात की जीत पक्की नजर आ रही थी, लेकिन आखिरी ओवर में डेनियल सेम्स की दमदार गेंदबाजी के कारण गुजरात को यह मैच पांच रन से गंवाना पड़ा। इस सीजन में यह गुजरात की लगातार दूसरी हार है।
ये भी पढ़ें : GT vs MI, IPL 2022: मुंबई ने जीती हारी हुई बाजी, रोमांचक मुकाबले में गुजरात को 5 रनों से हराया
