बरेली: कलेक्ट्रेट के राजस्व अभिलेखागार से गायब हो गई जमीन की पत्रावली
बरेली, अमृत विचार। तहसील सदर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में शनिवार को 72 शिकायतें पहुंचीं। इस दौरान सिर्फ राजस्व से संबंधित 6 शिकायतें समेत आठ का मौके पर निस्तारण किया गया। अपर आयुक्त न्यायिक प्रीति जायसवाल की अध्यक्षता में अपर जिलाधिकारी नगर डा. आरडी पांडेय, एसपी सिटी रविंद्र कुमार समेत अन्य अधिकारियों ने तहसील …
बरेली, अमृत विचार। तहसील सदर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में शनिवार को 72 शिकायतें पहुंचीं। इस दौरान सिर्फ राजस्व से संबंधित 6 शिकायतें समेत आठ का मौके पर निस्तारण किया गया। अपर आयुक्त न्यायिक प्रीति जायसवाल की अध्यक्षता में अपर जिलाधिकारी नगर डा. आरडी पांडेय, एसपी सिटी रविंद्र कुमार समेत अन्य अधिकारियों ने तहसील सभागार में शिकायतें सुनीं।
जिसमें 40 शिकायतें राजस्व, 11 पुलिस व 16 अन्य की पहुंची। सिविल लाइंस के संजय सिंह पुत्र स्व. ओमकार सिंह ने अधिकारियों के समक्ष अपनी शिकायत रखते हुए कहा कि 21 नवंबर 1975 में उसके पिता ओमकार सिंह ने रामपाल सिंह से ग्राम महेशपुरा ठाकुरान स्थित भूमि का बैनामा अपने नाम कराया था लेकिन दाखिल खारिज कराना भूल गए।
आरोप लगाया कि रामपाल ने फर्जी तौर पर 4 दिसंबर 1999 को दिनेश के नाम उस भूमि का इकरार नामा कर दिया। भनक लगने पर उसके पिता ने भूमि का दाखिल खारिज करा लिया। संजय ने अधिकारियों को बताया कि प्रकरण में सहायक चकबंदी अधिकारी के यहां वाद दर्ज हुआ। विपक्षियों ने धमकी दी कि पत्रावली गायब करा देंगे। तब उसके पिता व भाई इसे गंभीरता से नहीं लिया।
मुकदमेबाजी के दौरान उसके पिता की मृत्यु हो गई। इसके बाद मैंने वाद संबंधी जानकारी ली तो ओमकार बनाम रामपाल सिंह दिनांक 1 जुलाई1994 गोसवारा संख्या 907 पर दर्ज होना पाया गया और पत्रावली बस्ते में उपलब्ध नहीं थीं। विपक्षियों पर कर्मचारियों से मिल राजस्व अभिलेखागार से पत्रावली गायब करने का आरोप लगाया। शेष रिकार्ड गायब कराने की आशंका जताते हुए पीड़ित ने अधिकारियों से गायब पत्रावली में रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की। एडीएम सिटी डा आरडी पांडेय ने प्रभारी अधिकारी अभिलेखागार कलेक्ट्रेट को स्वयं प्रकरण की जांच कर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
सपा नेता के खिलाफ प्लॉट पर कब्जा करने की शिकायत
बरेली। भूड़ कानून गाेयान जोशी टोला निवासी मिथलेश सक्सेना ने संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत की कि नेकपुर बाहर चुंगी के पास गाटा 177 में 0.110 हेक्टेयर में से 160 वर्ग गज का एक प्लॉट संतोष भारद्वाज निवासी मढ़ीनाथ से क्रय किया था। आरोप लगाया कि उसके प्लॉट पर एक सपा नेता ने मिट्टी डालकर कब्जा कर लिया है। नायब तहसीलदार प्रिया ने लेखपाल को जांच कर आख्या देने के निर्देश दिए हैं।
निजी स्कूल की मान्यता व कमीशनखोरी की जांच की मांग उठाई
जागरूक अभिभावक संघ के अध्यक्ष राशिद खां, फैज उस्मानी, शफाद, बाबा हुसैन, जफर आदि ने संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत की कि सीबीएसी व आईसीएससी स्कूलों में लगातार अभिभावकों का उत्पीड़न किया जा रहा है। एकतानगर के पास एक निजी स्कूल का मामला उठाते हुए कहा कि स्कूल की कक्षा 1 से 5 तक मान्यता है या नहीं, इसके बारे में कोई कुछ नहीं जानता है लेकिन स्कूल संचालक ड्रेस, किताबों के नाम पर कमीशनखोरी कर रहे हैं। स्कूल की मान्यता व कमीशनखोरी की जांच की मांग उठाई।
