Sri Lanka Crisis : विरोध प्रदर्शन के बीच श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने दिया इस्तीफा, देशभर में लगाया गया कर्फ्यू

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कोलंबो। श्रीलंका में आर्थिक संकट और विरोध प्रदर्शन के बीच प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने पद से इस्तीफा दे दिया है।  विपक्ष की अंतरिम सरकार बनाने की मांग के आगे झुकते हुए उन्होंने यह कदम उठाया है।  इस बीच देश में जारी हिंसक झड़पों के बीच कर्फ्यू लगा दिया गया है। इस्तीफे से ठीक पहले प्रधानमंत्री …

कोलंबो। श्रीलंका में आर्थिक संकट और विरोध प्रदर्शन के बीच प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने पद से इस्तीफा दे दिया है।  विपक्ष की अंतरिम सरकार बनाने की मांग के आगे झुकते हुए उन्होंने यह कदम उठाया है।  इस बीच देश में जारी हिंसक झड़पों के बीच कर्फ्यू लगा दिया गया है।

इस्तीफे से ठीक पहले प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने ट्वीट किया, ‘‘श्रीलंका में भावनाओं का ज्वार उमड़ रहा है, ऐसे में मैं आम जनता से संयम बरतने और यह याद रखने की अपील करता हूं कि हिंसा से केवल हिंसा फैलेगी। आर्थिक संकट में हमें आर्थिक समाधान की जरूरत है जिसे यह प्रशासन हल करने के लिए प्रतिबद्ध है। राजपक्षे का बयान देश में हिंसा की घटनाओं के बीच आया है जिसमें कम से कम 16 लोग घायल हो गये। प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के समर्थकों ने उनके आधिकारिक आवास के पास एक प्रदर्शन स्थल पर एकत्रित हुए सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों पर हमला कर दिया, जिसके बाद पुलिस को राजधानी में कर्फ्यू लगाना पड़ा।

 

प्रदर्शन के दौरान सांसद की मौत
प्रदर्शन के दौरान सत्तारूढ़ दल के सांसद अमरकीर्ति अथुकोरला की मौत हो गई। अधिकारियों ने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने सांसद अमरकीर्ति पर निट्टंबुवा में कार को रोककर गोलीबारी की और दो लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया. बाद में उनका शव मिला। इससे ठीक पहले विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने इस्तीफा दे दिया।

 

संबंधित समाचार