अयोध्या: सरयू नदी में हादसों का सिलसिला जारी, स्नान के दौरान डूबा युवक, नाविकों ने बचाई जान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या। सरयू नदी में स्नान के दौरान हादसों के होने का सिलसिला जारी है। गनीमत तो यह रहती है कि डूब रहे कुछ लोगों को जल पुलिस व नाविकों की मदद से सकुशल बचा लिया जाता है। मंगलवार को यहां स्नान के दौरान डूब रहे एक युवक को नाविकों व जल पुलिस की मदद से …

अयोध्या। सरयू नदी में स्नान के दौरान हादसों के होने का सिलसिला जारी है। गनीमत तो यह रहती है कि डूब रहे कुछ लोगों को जल पुलिस व नाविकों की मदद से सकुशल बचा लिया जाता है। मंगलवार को यहां स्नान के दौरान डूब रहे एक युवक को नाविकों व जल पुलिस की मदद से बचा लिया गया।

वाकया सुबह 9:30 बजे का है, अमरनाथ सिंह (25) पुत्र शिव सेवक सिंह स्नान करने आया हुआ था। अचानक वह गहरे पानी मे चला गया। आस-पास के लोगों ने गुहार लगाई तो वहां मौजूद नाविक व जल पुलिस ने अमरनाथ को सकुशल बचा लिया।

अयोध्या कोतवाल देवेंद्र पांडेय ने बताया कि पुलिस के जवानो व स्थानीय नाविक बबलू मांझी, शिवा मांझी व छोटू मांझी ने अपनी जान जोखिम मे डालकर अमरनाथ को गहरे पानी से बाहर निकाल लिया। गौरतलब है कि 28 को एक युवक व 29 अप्रैल को पिता पुत्र समेत तीन लोगों को सरयू में डूबने से बचाया गया था।

पढ़ें- अयोध्या: दोस्तों के साथ तरबूज खाने गया किशोर सरयू में डूबा, मौत

संबंधित समाचार