देवरिया: सौतेली मां ने दो बेटों को गला रेताकर उतारा मौत के घाट, हत्या में सगे बेटे-बहू ने भी दिया साथ

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

देवरिया। बुधवार की सुबह एक सौतेली मां ने बंटवारे के झगड़े में अपने दो सौतेले बेटों की गला रेतकर बेरहमी से हत्‍या कर दी। हत्या को अंजाम देने के लिए महिला के बेटे और बहू ने उसका साथ दिया। बुधवार की सुबह मनसा खेत की तरफ गई थी उसी दौरान सोते समय अजय और अभिषेक की …

देवरिया। बुधवार की सुबह एक सौतेली मां ने बंटवारे के झगड़े में अपने दो सौतेले बेटों की गला रेतकर बेरहमी से हत्‍या कर दी। हत्या को अंजाम देने के लिए महिला के बेटे और बहू ने उसका साथ दिया। बुधवार की सुबह मनसा खेत की तरफ गई थी उसी दौरान सोते समय अजय और अभिषेक की चाकू से गला रेत कर बड़ी निर्ममता से हत्या कर दी गई।

घटना गौरीबाजार थाना क्षेत्र के देवतहां गांव की है। सूचना पर एसपी देवरिया भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने सौतेली मां, उसके बेटे और बहू को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों से पूछताछ चल रही है।

देवतहां गांव के रहने वाले श्रीनिवास प्रसाद दुबई में नौकरी करते हैं। उनके साथ ही उनका बड़ा बेटा जितेंद्र भी नौकरी करता है। उन्होंने दो शादियां की है। घर पर उसकी पहली पत्नी कुसुम देवी, उसका बेटा राजू और बहू अर्चना के अलावा दूसरी पत्नी मनसा देवी, 18 वर्ष के बेटे अजय और 12 वर्ष के अभिषेक थे।

पढ़ें- मध्यप्रदेश: शिक्षा मंत्री की पुत्रवधु द्वारा आत्महत्या के मामले की जांच जारी

संबंधित समाचार