आमिर खान Laal Singh Chaddha के बाद सितंबर में शुरू करेंगे इस फिल्म की शूटिंग

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। ‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर आमिर खान पिछले काफी दिनों से चर्चा में हैं। फिल्म इस साल रिलीज होने जा रही है, जबकि पहले इसे अप्रैल में ही रिलीज होना था। फिल्म पर ग्राफिक्स का काम हो रहा है जिस वजह से टाइम पर पूरा करना मुमकिन नहीं हो रहा, इसलिए इसकी रिलीज डेट …

मुंबई। ‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर आमिर खान पिछले काफी दिनों से चर्चा में हैं। फिल्म इस साल रिलीज होने जा रही है, जबकि पहले इसे अप्रैल में ही रिलीज होना था। फिल्म पर ग्राफिक्स का काम हो रहा है जिस वजह से टाइम पर पूरा करना मुमकिन नहीं हो रहा, इसलिए इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ाना पड़ा। बता दें, लाल सिंह चड्ढा रिलीज होते ही एक्टर सितंबर में अपनी अगली फिल्म पर फोकस करेंगे।

खबरों की मानें तो आमिर खान आरएस प्रसन्न की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म पर काम करेंगे। ये फिल्म 2018 की स्पेनिश फिल्म ‘कैंपियन्स’ (Campeones) से इंस्पायर है। फिल्म को ज्यादातर आउटडोर ही शूट किया जाएगा।

हालांकि फिल्म की शूटिंग मुंबई के किसी स्टूडियो में भी होगी। इसके लिए एक सेट खड़ा किया जाएगा। फिल्म की कहानी की बात करें तो ये एक टेंपर वाले बास्केटबॉल कोच के इर्द-गिर्द घूमती है।

पढ़ें- Lock Upp विनर Munawar Faruqui ने रोमांटिक अंदाज में सेलिब्रेट किया गर्लफ्रेंड Nazil का बर्थडे, देखें PHOTOS

संबंधित समाचार