Mirzapur 3: गुड्डू पंडित की झलक देखकर फैंस हुए दीवाने, अली फजल ने इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटो

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। वेब सीरीज मिर्जापुर के दो सीजन आ चुके हैं और हर रोल को दर्शकों ने ढेर सारा प्यार दिया है। जब से सीजन 3 की अनाउंसमेंट हुई है तभी से इसे लेकर फैंस के बीच एक्साइटमेंट और बढ़ गया है। सभी को रिलीज डेट का इंतजार है। इसी बीच अली फजल ने मिर्जापुर 3 …

मुंबई। वेब सीरीज मिर्जापुर के दो सीजन आ चुके हैं और हर रोल को दर्शकों ने ढेर सारा प्यार दिया है। जब से सीजन 3 की अनाउंसमेंट हुई है तभी से इसे लेकर फैंस के बीच एक्साइटमेंट और बढ़ गया है। सभी को रिलीज डेट का इंतजार है। इसी बीच अली फजल ने मिर्जापुर 3 के किरदार गुड्डू पंडित की एक फोट शेयर की है।

अली फजल ने गुड्डू पंडित के किरदार में तस्वीर शेयर की है इसके साथ ही उन्होंने फैंस को बता दिया है कि उन्होंने सीरीज की तैयारी शुरू कर दी है। जिसके बाद से फैंस उनकी तस्वीर पर ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं। अली फजल की ये तस्वीर पोस्ट होते ही वायरल हो गई है।

अली फजल ने लिखा कि और शुरुआत हो गई है। प्रैप, रिहर्सल, रीडिंग।।। लाठी लक्कड़ नहीं, अब नीचे से जूते और ऊपर से बंदूकें फायर होंगी। लगाओ हाथ कमाओ कंताप। गुड्डू आ रहे हैं।।। अपने आप।

पढ़ें- Kabhi Eid Kabhi Diwali की शूटिंग के लिए बनेगा स्पेशल मेट्रो स्टेशन, शुरू हुई तैयारी

संबंधित समाचार