बाराबंकी: साइबर पुलिस ने रिकवर किये पैंतालीस हजार के मोबाइल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बाराबंकी। पुलिस के साइबर सेल ने जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से गायब हुए आम जनता के मोबाइल को अपनी सूझबूझ से रिकवर कर लिया है। प्रभारी पुलिस अधीक्षक पुर्णेन्दु सिंह ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से भूलवश गिरने या गुम हो जाने वाले मोबाइल सेटों की बरामदगी के लिए प्रभारी सर्विलान्स विजय बहादुर …

बाराबंकी। पुलिस के साइबर सेल ने जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से गायब हुए आम जनता के मोबाइल को अपनी सूझबूझ से रिकवर कर लिया है। प्रभारी पुलिस अधीक्षक पुर्णेन्दु सिंह ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से भूलवश गिरने या गुम हो जाने वाले मोबाइल सेटों की बरामदगी के लिए प्रभारी सर्विलान्स विजय बहादुर पाठक की देख देख में मोबाइल रिकवरी टीम का गठन किया था।

आज रविवार को मोबाइल रिकवरी टीम ने 30 मल्टीमीडिया मोबाइल की रिकवरी कर पूर्णेन्दु सिंह ने मोबाइल स्वामियों को सुपुर्द कर दिया। मोबाइल मिलने की आशा छोड़ चुके लोगों के चेहरे पर खुशी की चमक साफ दिख रही थी। पुलिस ने तीन महीने पहले भी पब्लिक फ्रेंडली अभियान चला कर 40 मल्टीमीडिया मोबाइल की बरामदगी कराई थी।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: साइबर अपराध से बचने के लिए विशेषज्ञों ने बताए तरीके, डीजी बोले- फ्रॉड होने पर तत्काल दें पुलिस को सूचना

संबंधित समाचार