बनबसा में पकड़ी गईं स्मैक तस्कर महिलाएं, बच्चे को साथ में रखकर करती थीं सौदा
बनबसा, अमृत विचार। देवभूमि उत्तराखंड में लगातार नशे का कारोबार बढ़ता जा रहा है। अब नशे के इस कारोबार में महिलाएं भी जुड़ गई हैं। हैरान करने वाली बात यह इस गैंग में शामिल महिलाएं अपने साथ छोटे बच्चों को भी रखती थीं ताकि किसी को शक न हो। रविवार को बनबसा पुलिस व एसओजी …
बनबसा, अमृत विचार। देवभूमि उत्तराखंड में लगातार नशे का कारोबार बढ़ता जा रहा है। अब नशे के इस कारोबार में महिलाएं भी जुड़ गई हैं। हैरान करने वाली बात यह इस गैंग में शामिल महिलाएं अपने साथ छोटे बच्चों को भी रखती थीं ताकि किसी को शक न हो।
रविवार को बनबसा पुलिस व एसओजी टीम ने संयुक्त कार्यवाही में उत्तर प्रदेश की दो महिलाओं को 352 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों स्मैक तस्करो के विरुद्ध NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
जिला मुख्यालय में मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा ने बताया कि बनबसा पुलिस ने चेकिंग के दौरान 37 वर्षीय मिथलेश शर्मा पत्नी मनोज शर्मा निवासी ग्राम शेखपुर थाना लवाना भवानीगंज जिला प्रतापगढ़ उत्तरप्रदेश के कब्जे से 151 ग्राम और 35 वर्षीय शबाना पत्नी शाहिद निवासी रबाता गली मोती मस्जिद मीरगंज जिला बरेली उत्तर प्रदेश के कब्जे से 201 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया है। यह अब तक की सबसे बड़ी रिकवरी बताई जा रही है। पुलिस से बचने के लिए महिला स्मैक तस्कर अपने 3 साल के बच्चे को भी साथ में लाई थी ताकि पुलिस को उनके ऊपर शक ना हो पाए।