बरेली: तुलसी नर्सिंग होम पर सीएमओ ने दिए एफआईआर के आदेश तो पुलिस ने दी क्लीनचिट

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, बरेली। शेरगढ़ के तुलसी नर्सिंग होम पर स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की मेहरबानी सामने आई है।अनियमितताएं मिलने पर सील होने के साथ नर्सिंग होम का पंजीकरण निरस्त होने के बाद भी उसमें मरीजों को भर्ती करने के मामले की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी की गई लेकिन जिम्मेदारों ने कार्रवाई करने के लिए …

अमृत विचार, बरेली। शेरगढ़ के तुलसी नर्सिंग होम पर स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की मेहरबानी सामने आई है।अनियमितताएं मिलने पर सील होने के साथ नर्सिंग होम का पंजीकरण निरस्त होने के बाद भी उसमें मरीजों को भर्ती करने के मामले की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी की गई लेकिन जिम्मेदारों ने कार्रवाई करने के लिए गंभीरता नहीं दिखाई।

सीएमओ कह रहे हैं कि प्रकरण में एफआईआर के आदेश दिए गए हैं लेकिन शेरगढ़ थाने के एसआई ने शासन से आई जांच के बाद मौके पर जाकर देखा और अपनी रिपोर्ट दी कि नर्सिंग होम संचालित किया जा रहा है। पूर्व में इसे सील किया गया था। उन कमियों को पूरा कर नर्सिंग होम चल रहा है। अब सवाल यह उठ रहा है कि जिस नर्सिंग होम का पंजीकरण निरस्त कर दिया गया तो नर्सिंग होम को कौन संचालित करवा रहा है। सीएमओ और पुलिस की बातें अलग-अलग हैं।

स्थानीय निवासी एमके पटेल की ओर से सील होने के बाद भी नर्सिंग होम में मरीजों को भर्ती करने की शिकायत आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज कराई गई थी जिसमें बताया था कि नर्सिंग होम से विभागीय सील हटाकर मरीज भर्ती किए जा रहे हैं। जिस पर सीएमओ ने नर्सिंग होम पर एफआईआर के आदेश दिए हैं लेकिन शिकायत की जांच थाना शेरगढ़ पुलिस के पास भी पहुंची। जिस पर थाना पुलिस के एक एसआई ने जांच कर अपनी रिपोर्ट लिखते हुए पत्र जारी किया है कि तुलसी नर्सिंग होम संचालित किया जा रहा है।

पूर्व में कमियां मिलने पर सीएमओ के आदेश पर नर्सिंग होम को सील किया गया था लेकिन अब नर्सिंग होम प्रबंधन की ओर से कमियां पूर्ण कर ली गईं हैं। वर्तमान में प्रबंधन की ओर से उसी स्थान पर नर्सिंग होम का संचालन किया जा रहा है। इधर, इस संबंध में सीएमओ डॉ. बलवीर सिंह ने बताया कि अवैध रूप से चल रहे अस्पतालों को सील किया जाएगा। तुलसी नर्सिंग होम पर एफआईआर के आदेश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: आटो खरीद में 35 हजार रुपये अधिक लेने का आरोप

संबंधित समाचार