काशीपुर: पाकिस्तान में दो सिख भाइयों की नृशंस हत्या से सिख संगत में रोष
काशीपुर, अमृत विचार। पाकिस्तान में दो सिख भाइयों की हत्या के विरोध में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा एवं सिख समाज के लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। मंगलवार को एसडीएम अभय प्रताप सिंह को सौंपे ज्ञापन में कहा गया कि पाकिस्तान में दो सिख भाइयों की नृशंस हत्या की गई है। जिससे पूरे देश …
काशीपुर, अमृत विचार। पाकिस्तान में दो सिख भाइयों की हत्या के विरोध में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा एवं सिख समाज के लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
मंगलवार को एसडीएम अभय प्रताप सिंह को सौंपे ज्ञापन में कहा गया कि पाकिस्तान में दो सिख भाइयों की नृशंस हत्या की गई है। जिससे पूरे देश के सिख समाज में रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सरकार के राजदूत को बुलाकर उस पर अपना कड़ा विरोध दर्ज करने के साथ ही पाकिस्तान में ऐसी सिखों की हत्या रोकने के लिए सख्त से सख्त कदम उठाए जाएं और अपराधियों को पकड़ कर उनको फांसी की सजा दी जाए।
ताकि भविष्य में इस प्रकार की दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं दोबारा न हो सके। ज्ञापन सौंपने वालों में जसपाल सिंह चड्ढा, गुरविंदर सिंह चंडोक, जगजीत सिंह कोहली, हरजीत सिंह, सुखविंदर सिंह, सर्वजीत सिंह, जसवीर सिंह, सतपाल सिंह, गुरदेव सिंह आदि मौजूद थे।
