प्रयागराज: फाफामऊ घाट पर गंगा किनारे बड़ी संख्या में दफनाए जा रहे हैं शव, स्थिति हुई बेहद चिंताजनक

प्रयागराज: फाफामऊ घाट पर गंगा किनारे बड़ी संख्या में दफनाए जा रहे हैं शव, स्थिति हुई बेहद चिंताजनक

प्रयागराज। संगम नगरी के फाफामऊ घाट में एक बार फिर गंगा नदी के किनारे रेत में बड़ी तादाद में शवों को दफनाया जा रहा है। गंगा के घाटों पर शवों को दफनाने पर एनजीटी और जिला प्रशासन ने पाबंदी लगाई हुई है, लेकिन इसके बावजूद परंपरा के नाम पर जिस तरह शवों को दफनाया जा …

प्रयागराज। संगम नगरी के फाफामऊ घाट में एक बार फिर गंगा नदी के किनारे रेत में बड़ी तादाद में शवों को दफनाया जा रहा है। गंगा के घाटों पर शवों को दफनाने पर एनजीटी और जिला प्रशासन ने पाबंदी लगाई हुई है, लेकिन इसके बावजूद परंपरा के नाम पर जिस तरह शवों को दफनाया जा रहा है वह बेहद चिंताजनक है।

फाफामऊ घाट पर जिस तरह के हालात नजर आ रहे हैं, बेहद चिंताजनक हैं। यहां न केवल प्रशासन के निर्देशों का मजाक बनाय जा रहा बल्कि एनजीटी के निर्देशों का भी खुला उल्लंघन हो रहा है। यहां पर शवों को दफनाने पर लगी रोक के बावजूद धड़ल्ले से शवों को दफनाए जाने का खेल जारी है।

दरअसल मानसून आने में अब एक माह से भी कम वक्त बचा हुआ है। ऐसे में गंगा नदी के तट पर जो शव दफन किए जा रहे हैं, नदी का जलस्तर बढ़ने पर उनके गंगा में समाने का भी खतरा बना हुआ है। इससे न केवल रेत में दबे शव गंगा में प्रवाहित होंगी, बल्कि इससे नदी भी प्रदूषित होगी।

पढ़ें- रायबरेली: महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद गला दबाकर की गई हत्या,  गंगा घाट के किनारे मिला शव

ताजा समाचार

वोट देने से पहले कर लें ये App डाउनलोड, लंबी-लंबी लाइनों में लगने से मिलेगा छुटकारा
हरदोई में गरजे सीएम योगी, कहा- एक तरफ भगवान राम के भक्त हैं तो दूसरी तरफ राम द्रोही
कासगंज: पुलिस के रवैये से नाराज ग्रामीण शव को लेकर पहुंचे डीएम दफ्तर, जमीनी विवाद को लेकर युवक की हत्या का लगाया आरोप
टी20 श्रृंखला के लिए आयरलैंड रवाना नहीं हो पाएंगे मोहम्मद आमिर, वीजा में हो रहा विलंब
बलरामपुर: केशव मौर्य का दावा- राहुल गांधी रायबरेली और अखिलेश यादव कन्नौज सीट से चुनाव हारेंगे
शाहजहांपुर: ट्रेन से गिरकर संभल के युवक की मौत, हथौड़ा रेलवे क्रॉसिंग और लोदीपुर के बीच हुआ हादसा