अमरोहा : मखदुमपुर में दिखा तेंदुआ, ग्रामीणों ने पीट-पीटकर किया अधमरा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नौगावां सादात, अमरोहा, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के गांव मखदूमपुर में हमला कर किसानों को घायल करने से गुस्साए ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर तेंदुए को अधमरा कर दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पीटने के आरोप में एक ग्रामीण को हिरासत में ले लिया। इसके विरोध …

नौगावां सादात, अमरोहा, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के गांव मखदूमपुर में हमला कर किसानों को घायल करने से गुस्साए ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर तेंदुए को अधमरा कर दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पीटने के आरोप में एक ग्रामीण को हिरासत में ले लिया। इसके विरोध में ग्रामीणों ने अमरोहा-नौगावां रोड पर जाम लगाकर हंगामा किया। फिलहाल टीम तेंदुए को जाल से पकड़कर अपने साथ ले गई।

ग्रामीणों ने बताया कि किसान परम सिंह ने अपने घर के सामने गन्ने के खेत में तेंदुआ खड़ा देख तो उसके होश उड़ गए। उनके शोर मचाने पर ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर दौड़ पड़े और गन्ने के खेत को चारों तरफ से घेर लिया। इस बीच तेंदुआ धर्म सिंह सैनी के टमाटर के खेत में जा छिपा। इसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। टीम ने खेत में आकर जाल लगा दिया और तेंदुए को जाल में फंसा दिया, लेकिन जाल से निकलकर तेंदुआ भागने लगा। इस दौरान मौके पर खड़े किरण पाल सिंह व मखदूमपुर निवासी रोहताश सिंह पर तेंदुए ने हमला कर दिया। हमले से दोनों घायल हो गए। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने तेंदुए को तेंदुए को फिर से घेर लिया और लाठी-डंडों से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। वन विभाग की टीम ने तेंदुए को बड़ी मुश्किल से बचाया। टीम ने तेंदुए को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया और उपचार के लिए अपने जिला कार्यालय ले गई।

वहीं वन विभाग की टीम ने एक ग्रामीण को हिरासत में ले लिया और अपने साथ ले जाने लगी, तभी गुस्साए ग्रामीणों ने अमरोहा नौगावां रोड पर 10 मिनट तक जाम लगा दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के समझाने पर ग्रामीणों ने जाम खोल दिया। डीएफओ देवमणि सिंह ने बताया कि तेंदुए को बड़ी मुश्किल से ग्रामीणों से बचाया गया और उसका इलाज किया जा रहा है। जांच चल रही है, जो भी लोग आरोपी पाए जाएंगे। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। घटना स्थल पर उप जिलाधिकारी अशोक शर्मा नौगावां पहुंच गए थे।

ये भी पढ़ें :अमरोहा : भाजपा नेता की स्कॉर्पियो से ईको की भिड़ंत में तीन घायल

संबंधित समाचार