Kapil Sibal Resigns: कपिल सिब्बल ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, सपा का लिया सहयोग, अब जाएंगे राज्यसभा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ।  कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता कपिल सिब्बल ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। यह इस्तीफा उन्होंने 16 मई को ही दे दिया था। उन्होंने कहा कि एक आजद आवाज के लिए ये महत्वपूर्ण है। साथ ही उन्होंने कहा कि जब एक निर्दलीय की आवाज उठेगी तो लोगों को लगेगा की वो किसी पार्टी …

लखनऊ।  कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता कपिल सिब्बल ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। यह इस्तीफा उन्होंने 16 मई को ही दे दिया था। उन्होंने कहा कि एक आजद आवाज के लिए ये महत्वपूर्ण है। साथ ही उन्होंने कहा कि जब एक निर्दलीय की आवाज उठेगी तो लोगों को लगेगा की वो किसी पार्टी की आवाज नहीं है।

सिब्बल ने सरकार को घेरते हुए कहा कि हम विपक्ष में रह कर गठबंधन बनाना चाहते है जो मोदी सरकार का विरोध करे। मैं खुद इसके लिए प्रयास करूंगा।

इस्तीफे को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा है कि कपिल सिब्बल बड़े नेता रहे हैं, एक पर निर्णय हो गया है, दो पर जल्द फैसला होगा। आज देश किस दौर पर है, आज बड़े-बड़े सवाल हैं। बहुत जल्द बचे हुए दो नाम की घोषणा हो जाएगी।

पढ़ें- लखनऊ: सपा कार्यालय पहुंचे कपिल सिब्बल, आज राज्यसभा के लिये करेंगे नामांकन

संबंधित समाचार