खराब मौसम की वजह से कैंसिल हुई यूपी पुलिस एसआई पीईटी परीक्षा, अब इस डेट पर होगा एग्जाम

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

यूपी में आए मौसम के बदलाव ने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने यूपी पुलिस पीईटी परीक्षा 2022 का दूसरा चरण कैंसिल कर दिया है। दरअसल यूपी में तेज आंधी, तूफान आने की वजह से फिजिकल फिटनेस टेस्ट का दूसरा चरण आयोजित नहीं हो पाया। बोर्ड को मौसम देखते हुए परीक्षा कैंसिल करनी पड़ी। …

यूपी में आए मौसम के बदलाव ने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने यूपी पुलिस पीईटी परीक्षा 2022 का दूसरा चरण कैंसिल कर दिया है। दरअसल यूपी में तेज आंधी, तूफान आने की वजह से फिजिकल फिटनेस टेस्ट का दूसरा चरण आयोजित नहीं हो पाया। बोर्ड को मौसम देखते हुए परीक्षा कैंसिल करनी पड़ी। अब यूपी पुलिस पीईटी परीक्षा के दूसरे चरण का आयोजन कल यानी 26 मई 2022 के दिन किया जाएगा।

बता दें यूपी पुलिस फिजकल फिटनेस टेस्ट के आयोजन का समय कल यानी गुरुवार 26 मई 2022 के दिन शाम को पांच से सात बजे का होगा। दरअसल भीषण गर्मी की वजह से परीक्षा देर शाम आयोजित करायी जा रही है। इस परीक्षा में भाग लेने के लिए कुल 3657 कैंडिडटे्स का सेलेक्शन किया गया है। वो कैंडिडेट्स जिनका सेलेक्शन पीईटी परीक्षा के लिए हुआ है उन्होंने अगर अभी तक परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड न किए हों तो वे यूपीपीआरपीबी की आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

ऐसा करने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट और प्रमोशन बोर्ड की ऑफीशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाना होगा। बता दें इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 9534 पद भरे जाएंगे। उनमें से 9027 पद सब-इंस्पेक्टर के हैं, 484 प्लाटून कमांडर के और 23 पद फायर ऑफिसर II के हैं।

ये भी पढ़ें- नर्सरी दाखिला: शिक्षा निदेशालय ने पिछले साल की रिक्त सीटों के लिए मांगे आवेदन

 

संबंधित समाचार