वाराणसी: काशी में अलर्ट के बावजूद नहीं हुई बारिश, तापमान पहुंचा 40 डिग्री के पार
वाराणसी। दो दिन पहले आए आंधी-तूफान ने भले ही मौसम का रुख थोड़ा बदला हो, मगर गर्मी अब धीरे-धीरे फिर से बढ़ ही रही है। IMD के अनुसार, वाराणसी का अधिकतम तापमान 39.2°C, तो वहीं न्यूनतम तापमान 23.8 °C तक दर्ज किया गया है। बीते दो दिन में तापमान सामान्य से 4°C ऊपर आया है। …
वाराणसी। दो दिन पहले आए आंधी-तूफान ने भले ही मौसम का रुख थोड़ा बदला हो, मगर गर्मी अब धीरे-धीरे फिर से बढ़ ही रही है। IMD के अनुसार, वाराणसी का अधिकतम तापमान 39.2°C, तो वहीं न्यूनतम तापमान 23.8 °C तक दर्ज किया गया है। बीते दो दिन में तापमान सामान्य से 4°C ऊपर आया है। इन दिनों अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से महज 1°C ही कम है।
मौसम विभाग का मानना है कि वाराणसी में बारिश का कोई संकेत नहीं है। हालांकि, IMD की वेबसाइट पर 27 से 29 मई तक बारिश का अनुमान जताया जा रहा है।
बीते दिन दोपहर में हवा भले ही 15 किलोमीटर की रफ्तार से चली हो, मगर बारिश की एक बूंद भी आसमान से नहीं टपका। वाराणसी में हवा की स्पीड 6 किलोमीटर प्रति घंटे है। नमी 40% तक दर्ज की गई। आजकल सुबह 7 बजे से ही धूप की आंच लगने लगती है। जबकि दोपहर तक बनारस की सड़कें आग फेंकने लगती हैं।
