भारत के मुरली श्रीशंकर ने लंबी कूद में जीता स्वर्ण पदक, 8.31 मीटर की स्वर्णिम छलांग लगाई

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

चानिया। टोक्यो ओलंपिक के लॉन्ग जम्पर मुरली श्रीशंकर ने अपना सुनहरा प्रदर्शन जारी रखते हुए वेनिजेलिया-चानिया 2022 एथलेटिक्स मीट में स्वर्ण पदक जीता है। श्रीशंकर ने रविवार को 7.95 मीटर की छलांग लगाकर शीर्ष स्थान हासिल किया। फ्रांस के जूल्स पोमेरी ने 7.73 मीटर की छलांग के साथ रजत जीता जबकि एक अन्य फ्रांसीसी एरवान …

चानिया। टोक्यो ओलंपिक के लॉन्ग जम्पर मुरली श्रीशंकर ने अपना सुनहरा प्रदर्शन जारी रखते हुए वेनिजेलिया-चानिया 2022 एथलेटिक्स मीट में स्वर्ण पदक जीता है। श्रीशंकर ने रविवार को 7.95 मीटर की छलांग लगाकर शीर्ष स्थान हासिल किया। फ्रांस के जूल्स पोमेरी ने 7.73 मीटर की छलांग के साथ रजत जीता जबकि एक अन्य फ्रांसीसी एरवान कोनाटे ने वर्ल्ड कॉन्टिनेंटल टूर कांस्य स्पर्धा में 7.71 मीटर के प्रयास के साथ कांस्य पदक जीता।

श्रीशंकर का यूनान में इस सत्र में यह दूसरा स्वर्ण पदक था। इस महीने की शुरुआत में उन्होंने कालिथिया में 12वीं इंटरनेशनल जंपिंग मीट में 8.31 मीटर की छलांग लगाकर स्वर्ण पदक जीता था। केरल के 23 वर्षीय श्रीशंकर 15 जुलाई से ओरेगन में होने वाली विश्व चैंपियनशिप में पदक के मज़बूत दावेदार हैं।

ये भी पढ़ें : अगर भारत को अगले कुछ साल में कप्तान की जरूरत होगी तो मैं हार्दिक पांड्या को चुनूंगा : माइकल वॉन

संबंधित समाचार