राखी सावंत के बॉयफ्रेंड आदिल खान ने BMW के बाद गिफ्त किया दुबई में घर
मुंबई। राखी सावंत अपने बॉयफ्रेंड आदिल खान दुर्रानी की वजह से सुर्खियों में हैं। राखी ने बताया कि उनका बॉयफ्रेंड उनसे 6 साल छोटा है। इसलिए आदिल के घरवाले उनके इस रिलेशन को नहीं मान रहे हैं। राखी ने अभी हाल ही में बताया था कि उनके बॉयफ्रेंड ने उन्हें बीएमडब्ल्यू कार गिफ्ट की है। …
मुंबई। राखी सावंत अपने बॉयफ्रेंड आदिल खान दुर्रानी की वजह से सुर्खियों में हैं। राखी ने बताया कि उनका बॉयफ्रेंड उनसे 6 साल छोटा है। इसलिए आदिल के घरवाले उनके इस रिलेशन को नहीं मान रहे हैं। राखी ने अभी हाल ही में बताया था कि उनके बॉयफ्रेंड ने उन्हें बीएमडब्ल्यू कार गिफ्ट की है।
उन्होंने बताया कि कार गिफ्ट करने के बाद बॉयफ्रेंड ने उनके लिए दुबई में घर भी खरीदा है। राखी ने कहा कि आदिल ने मुझे बीएमडब्ल्यू गिफ्ट की है लेकिन मुझे बस उसका प्यार चाहिए। उसका प्यार सच्चा है और वह काफी लॉयल है। आदिल मुझसे बहुत प्यार करता है और इसलिए उन्होंने मुझे अपने घरवालों से भी मिलवा दिया है।
https://www.instagram.com/reel/Cd6Kl0cqs_z/?utm_source=ig_web_copy_link
उन्होंने आगे कहा कि आदिल ने दुबई में मेरे नाम से घर भी ले लिया है और वह रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहते हैं। वह मुझमें थोड़े से चेंज चाहते हैं, जैसे बस मैं कुछ कम ग्लैमरस कपड़े पहनूं, जो पूरी तरह से कवर हो।
पढ़ें- साइबर फ्रॉड का शिकार बने प्रोड्यूसर बोनी कपूर, Credit Card से हुई लाखों की चोरी
