बलिया: पेपर लीक मामले में दो महीने बाद परीक्षा प्रभारी हुये सस्पेंड

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बलिया। यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान इंटरमीडिएट के अंग्रेजी का पर्चा आउट होने के मामले में संयुक्त शिक्षा निदेशक आजमगढ़ मंडल ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के वरिष्ठ सहायक और परीक्षा प्रभारी सुशील कुमार श्रीवास्तव को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई पेपर लीक मामले में दो माह बाद की गई है। जेडी ने अपने …

बलिया। यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान इंटरमीडिएट के अंग्रेजी का पर्चा आउट होने के मामले में संयुक्त शिक्षा निदेशक आजमगढ़ मंडल ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के वरिष्ठ सहायक और परीक्षा प्रभारी सुशील कुमार श्रीवास्तव को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई पेपर लीक मामले में दो माह बाद की गई है।

जेडी ने अपने निर्देश में उल्लेख किया है कि 30 मार्च को इंटरमीडिएट की द्वितीय पाली में अंग्रेजी प्रश्नपत्र की परीक्षा होनी थी लेकिन परीक्षा प्रारंभ के पूर्व ही पेपर लीक हो गया। इस मामले में सुशील श्रीवास्तव ने अपने दायित्वों के प्रति उदासीनता एवं लापरवाही बरती। इसके चलते, उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।

निलंबन अवधि में सुशील कुमार श्रीवास्तव राजकीय बालिका इंटर कालेज आजमगढ़ से संबद्ध रहेंगे। पेपर आउट प्रकरण में परीक्षा प्रभारी की भूमिका संदिग्ध होने की जानकारी होने में शासन को लगभग दो माह का समय लग गया। इस प्रकरण में शासन ने तत्कालीन डीआईओएस को तत्काल ही निलंबित करने के साथ ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

निलंबन के खिलाफ तत्कालीन डीआईओएस पहुंचे हाईकोर्ट

बलिया पेपर लिक प्रकरण में पहले निलंबित और फिर जेल की हवा खा चुके डॉ. ब्रजेश कुमार मिश्र ने अपने निलंबन के खिलाफ हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उच्च न्यायालय में दाखिल याचिका में तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक ने स्वयं को बेगुनाह बताया है और मामले में जिलाधिकारी को जवाबदेह बताया है। इस संबंध प्रभारी डीआईओएस अतुल तिवारी ने बताया कि मामले की जानकारी है, लेकिन विभाग से कोई जानकारी नहीं मांगी गई है।

यह भी पढ़ें:-Lalitpur Gang Rape : थाने में रेप पीड़िता से किया दुष्कर्म, इंस्पेक्टर सस्पेंड, 29 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

संबंधित समाचार