बरेली: सार इम्पेक्ट राइस मिल संचालक की संपत्तियां होंगी नीलाम

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, बरेली। फतेहगंज पूर्वी की सार इम्पेक्ट राइस मिल के संचालक पर सरकारी चावल का उतार ( सीएमआर ) में गबन का आरोप लगा था। राइस मिलर आशीष मोहन ने 4.14 करोड़ रुपये का चावल हड़प लिया। जांच में खुलासा होने पर राइस मिल सीज कर दिया गया, लेकिन राइस मिलर ने पूर्व में …

अमृत विचार, बरेली। फतेहगंज पूर्वी की सार इम्पेक्ट राइस मिल के संचालक पर सरकारी चावल का उतार ( सीएमआर ) में गबन का आरोप लगा था। राइस मिलर आशीष मोहन ने 4.14 करोड़ रुपये का चावल हड़प लिया। जांच में खुलासा होने पर राइस मिल सीज कर दिया गया, लेकिन राइस मिलर ने पूर्व में सीज किए गए धान और चावल बेच दिया।

राइस मिलर के खिलाफ एफआईआर कराने के बाद बीते दिनों मिल को नीलाम करने का आदेश हुआ था। लगभग 50 लाख रुपये में ही मिल नीलाम हो पाई। पूरी तरह रिकवरी नहीं होने पर अब आशीष मोहन की संपत्तियां नीलाम की जा रही हैं। जिसके लिए कलेक्टर ने 8 जून दोपहर 2 बजे से नीलामी का समय रखा है। जिला खाद्य विपणन अधिकारी सुनील भारती ने बताया कि पूर्व में राइस मिलर से 3.17 करोड़ की रिकवरी की जा चुकी है। लगभग 83 लाख रुपये अभी भी रिकवर किए जाने बाकी हैं। जिसके चलते राइस मिलर की संपत्तियां नीलाम की जा रही हैं। राइस मिल को पहले ही नीलाम कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें- बरेली: अब नए अड्डों से होगा 144 निजी बसों का संचालन

संबंधित समाचार