अयोध्या: महंगाई,बेरोजगारी और बुलडोजर राज के खिलाफ तहसील सदर पर दिया गया धरना

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या। महंगाई, बेरोजगारी व भाजपा के बुलडोजर राज के खिलाफ वामपंथी दलों द्वारा सप्ताह भर चलाए गए जन अभियान के समापन के मौके पर मंगलवार को तहसील सदर पर धरना दिया गया। अध्यक्षता भाकपा जिला सचिव रामतीर्थ पाठक, अशोक यादव जिला सचिव माकपा और भाकपा (माले) जिला प्रभारी अतीक अहमद ने की। संचालन रामजी राम …

अयोध्या। महंगाई, बेरोजगारी व भाजपा के बुलडोजर राज के खिलाफ वामपंथी दलों द्वारा सप्ताह भर चलाए गए जन अभियान के समापन के मौके पर मंगलवार को तहसील सदर पर धरना दिया गया।

अध्यक्षता भाकपा जिला सचिव रामतीर्थ पाठक, अशोक यादव जिला सचिव माकपा और भाकपा (माले) जिला प्रभारी अतीक अहमद ने की। संचालन रामजी राम यादव ने किया।

धरना स्थल पर हुई सभा को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि एक तरफ जहां सरकारी नौकरियां खत्म हो रही हैं और निजी क्षेत्रों में भी रोजगार के अवसर समाप्त हो रहे हैं।

लोगों की आमदनी आधी हो गई है ऐसे में सरकार पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस और दैनिक जीवन उपयोग की वस्तुओं में बेतहाशा मंहगाई बढ़ाकर आम जनता का जीवन दुश्वार कर दिया है। कहा कि जनता का ध्यान ज्वलंत मुद्दों से भटकाने के लिए योगी-मोदी सरकार मंदिर और मस्जिद के जरिए नफरत का माहौल बना कर समाज को बांटने में लगी है। इस मौके पर विभिन्न मुद्दों को लेकर राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा गया।

धरने को भाकपा राज्य काउंसिल सदस्य अशोक कुमार तिवारी, सूर्यकांत पाण्डेय, माता बदल, मयाराम वर्मा, अवधराम यादव, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, शेर बहादुर शेर, अजय शर्मा चंचल, रामसिंह, कृष्ण कुमार मौर्य, बाबूराम यादव, धीरज द्विवेदी, बाल कृष्ण, मुजीब अहमद, अवधेश निषाद, रमेश गौड़, अजीजुल्लाह अंसारी आदि नेताओं ने संबोधित किया।

पढ़ें- लखनऊ: नियुक्ति की मांग को लेकर चयनित अभ्यर्थी पहुंचे शिक्षा निदेशक बेसिक कार्यालय, किया धरना प्रदर्शन

संबंधित समाचार