अयोध्या: बड़े मंगल पर पूजे गए बजरंगी, जिले में लगभग 600 जगह हुए भंडारे

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार/अयोध्या। ज्येष्ठ मास के तीसरे बड़े मंगल पर जिले भर में हनुमंत लला का जयकारा गूंजता रहा। अयोध्या व नाका हनुमानगढ़ी समेत विभिन्न मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा रहा। दर्शन का क्रम शाम तक जारी रहा। वहीं जिले भर में भंडारों की धूम रही। कुल लगभग 600 स्थानों पर …

अमृत विचार/अयोध्या। ज्येष्ठ मास के तीसरे बड़े मंगल पर जिले भर में हनुमंत लला का जयकारा गूंजता रहा। अयोध्या व नाका हनुमानगढ़ी समेत विभिन्न मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा रहा। दर्शन का क्रम शाम तक जारी रहा। वहीं जिले भर में भंडारों की धूम रही। कुल लगभग 600 स्थानों पर भंडारों का आयोजन हुआ। रिकाबगंज में सपा नेता तेज नारायण पांडेय पवन ने भी भंडारा करा श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया।

तीसरे बड़े मंगल को भारी संख्या में श्रद्धालु हनुमानगढ़ी दरबार में दर्शन और पूजन करने पहुंचे। पूरे हनुमानगढ़ी परिसर को फूलों से सजाया गया था। सुबह से देर शाम तक दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं का रेला जुटा रहा। अपनी मनोकामना पूर्ण के लिए लोगों ने घरों में हनुमान चालीसा और सुंदरकांड पाठ भी किया। रिकाबगंज चौराहे पर पूर्व मंत्री पवन पांडेय की ओर से आयोजित भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े।

पवन ने कहा कि जेठ के प्रत्येक मंगलवार को ऐसे आयोजन करने से न सिर्फ पुण्य की प्राप्ति होती है बल्कि लोगों को संतुष्टि भी मिलती है। उन्होंने कहा कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर ऐसे आयोजनों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। सपा जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव बीकापुर, सपा नेता हाजी फिरोज खान गब्बर, महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव के अलावा अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। अच्छी बात यह दिखी कि भंडारों के दौरान कहीं अव्यवस्था नहीं दिखी।

पढ़ें-बहराइच: बड़े मंगल पर हुई पूजा, प्रसाद वितरण के लिए लगा शिविर

संबंधित समाचार