कुशीनगर: पडरौना में शौचालय का टैंक साफ कर रहे तीन सफाई मजदूरों की मौत
कुशीनगर। कुशीनगर जिले के पडरौना शहर के आवास विकास कॉलोनी स्थित एक मकान में शौचालय का टैंक साफ करने पहुंचे दो सफाई मजदूरों की टैंक में गिर कर दम घुटने से मौत हो गयी। उन्हें देखने पहुंचे गृहस्वामी के चालक की भी टैंक में गिरने से जान चली गई। मौके पर एसपी के अलावा प्रशासनिक …
कुशीनगर। कुशीनगर जिले के पडरौना शहर के आवास विकास कॉलोनी स्थित एक मकान में शौचालय का टैंक साफ करने पहुंचे दो सफाई मजदूरों की टैंक में गिर कर दम घुटने से मौत हो गयी। उन्हें देखने पहुंचे गृहस्वामी के चालक की भी टैंक में गिरने से जान चली गई। मौके पर एसपी के अलावा प्रशासनिक अमला पहुंच गया है।
फायर ब्रिगेड की मदद से शवों को निकालने की कोशिश की जा रही है। आवास विकास कॉलोनी निवासी ठेकेदार दयाशंकर सिंह ने गुरुवार की शाम को दो सफाई मजदूरों को टंकी साफ करने के लिए बुलाया था। शहर के गायत्रीनगर निवासी सफाई मजदूर रवि (35) व छोटेलाल (30) पुत्रगण सुरेश पहुंचे।
तब दयाशंकर सिंह व उनका ड्राइवर संजय मद्धेशिया (40) निवासी शिवपुर, थाना कसया घर पर ही मौजूद थे। दोनों मजदूर सफाई करने के लिए मकान के पीछे स्थित टैंक का ढक्कन हटाकर नीचे उतरने की कोशिश कर रहे थे तभी टैंक से इतनी जहरीली गैस निकली की बेहोश होकर दोनों टैंक में ही गिर गए। उस वक्त गृहस्वामी के परिवार का कोई टंकी के आसपास मौजूद नहीं था।
यह भी पढ़ें:-उरई: शौचालयों पर मुगल बादशाहों के नाम लिखवाने के आरोप में मुकदमा दर्ज
