बरेली: विवाद के बाद युवक ने ससुराल में लगाई आग

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। एक युवक ने ससुराल में अपने ऊपर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा दी। गंभीर हालत में उसको उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। थाना कैंट के चनेटी निवासी अमित कुमार पुत्र शंकरलाल गुरुवार को अपनी ससुराल चौपुला बगिया आया …

बरेली, अमृत विचार। एक युवक ने ससुराल में अपने ऊपर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा दी। गंभीर हालत में उसको उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। थाना कैंट के चनेटी निवासी अमित कुमार पुत्र शंकरलाल गुरुवार को अपनी ससुराल चौपुला बगिया आया हुआ था।

उसका ससुराल वालों से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। अमित ने गुस्से में आकर अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा ली, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डाक्टरों के मुताबिक उसकी हालत खतरे से बाहर है।

इसे भी पढ़ें- बरेली: बीजेपी प्रवक्ता की टिप्पणी को लेकर प्रदर्शन, मुस्लिम समुदाय ने की बर्खास्त करने और कार्रवाई की मांग

संबंधित समाचार