बरेली: फरीदपुर में कई घंटे चले रेस्कूय के बाद किया गया भालू को ट्रैक्यूलाइज

बरेली: फरीदपुर में कई घंटे चले रेस्कूय के बाद किया गया भालू को ट्रैक्यूलाइज

बरेली। उत्तरप्रदेश के जिला बरेली में फरीदपुर क्षेत्र में भालू दिखने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई थी। ढकनी पुल के पास एक गांव में भालू देखने की बात कही जा रही थी। जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कई घंटे रेस्कूय के बाद भालू को ट्रैक्यूलाइज कर लिया। …

बरेली। उत्तरप्रदेश के जिला बरेली में फरीदपुर क्षेत्र में भालू दिखने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई थी। ढकनी पुल के पास एक गांव में भालू देखने की बात कही जा रही थी। जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कई घंटे रेस्कूय के बाद भालू को ट्रैक्यूलाइज कर लिया।

ये भी पढ़ें- बरेली: शादी में अड़चन बने परिवार वाले तो प्रेमी युगल ने जहर खाकर दी जान