महात्मा गांधी के चित्र वाले नोट नहीं हटेंगे: आरबीआई

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सोमवार को कहा कि महात्मा गांधी के चित्र वाले वर्तमान मुद्रा और बैंक-नोट को दूसरों के चित्र वाले नोट के साथ बदलने का कोई प्रस्ताव नहीं है।इसने उन रिपोर्टों का खंडन किया जिसमें दावा किया गया था कि आरबीआई मौजूदा मुद्रा और बैंक नोटों में बदलाव पर विचार कर …

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सोमवार को कहा कि महात्मा गांधी के चित्र वाले वर्तमान मुद्रा और बैंक-नोट को दूसरों के चित्र वाले नोट के साथ बदलने का कोई प्रस्ताव नहीं है।इसने उन रिपोर्टों का खंडन किया जिसमें दावा किया गया था कि आरबीआई मौजूदा मुद्रा और बैंक नोटों में बदलाव पर विचार कर रहा था।

केंद्रीय बैंक ने एक बयान में इस तरह की चर्चाओं के बारे में एक बयान में स्पष्ट किया , “मीडिया में कुछ जगह ऐसी खबरें दिखी हैं कि भारतीय रिजर्व बैंक महात्मा गांधी के चित्र वाली वर्तमान मुद्राओं और बैंक नोटों को बदल कर उसकी जगह अन्य लोगों के चित्रवाले नोट और मुद्रा लाने का विचार कर रहा है। यह ध्यान दिया जाए कि रिजर्व बैंक का ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है।

ये भी पढ़ें- देश में आर्थिक मंदी दिख रही है, भाजपा के पास कोई जवाब नहीं: राहुल गांधी

 

 

संबंधित समाचार