मुरादाबाद: बैंक से करोड़ों रुपये की हेराफेरी में 38 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मुरादाबाद, अमृत विचार। वाहनों के नाम लोन लेकर लोगों ने किश्त जमा नहीं की। कई बार नोटिस के बाद भी आरोपियों ने बैंक का पैसा नहीं लौटाया। इस पर बैंक के सहायक प्रबंधक ने सिविल लाइंस पुलिस और एसएसपी से शिकायत की मगर मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। तब उन्होंने अदालत की शरण ली। तब …
मुरादाबाद, अमृत विचार। वाहनों के नाम लोन लेकर लोगों ने किश्त जमा नहीं की। कई बार नोटिस के बाद भी आरोपियों ने बैंक का पैसा नहीं लौटाया। इस पर बैंक के सहायक प्रबंधक ने सिविल लाइंस पुलिस और एसएसपी से शिकायत की मगर मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। तब उन्होंने अदालत की शरण ली। तब सिविल लाइंस पुलिस ने 38 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज किया है।
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में एकता द्वार स्थित कोटेक महेंद्रा बैंक लिमिटेड के सहायक प्रबंधक कमलेश कुमार ने बताया कि उनकी बैंक लोगों को वाहनों के लिए लोन उपलब्ध कराती है। उनकी बैंक के 38 लोगों ने वाहन खरीदने के लिए करोड़ों रुपये का लोन लिया। इस रकम को उन्हें किश्तों में लौटाना था। मगर आरोपियों ने किश्तें जमा नहीं कीं और बैंक की रकम को खुर्दबुर्द भी कर दिया। कई बार नोटिस देने के बाद भी लोन लेने वालों ने नोटिस को भी तवज्जो नहीं दी। तब उन्होंने सिविल लाइंस थाने में तहरीर दी।
मगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। इसके बाद उन्होंने एसएसपी को डाक से शिकायत भेजी, लेकिन फिर भी कोई नतीजा नहीं निकला। तब उन्होंने अदालत का दरवाजा खटखटाया। अदालत के आदेश पर सिसिवल लाइंस पुलिस ने 38 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीओ सिविल लाइंस आशुतोष तिवारी ने पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें:- रुद्रपुर: डीजे की बुकिंग कैंसिल करने पर किया हंगामा, रिपोर्ट दर्ज
