बहराइच: शो पीस बनकर रह गया करोड़ों की लागत से बना पानी टंकी, दो साल से पानी सप्लाई बंद

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार/बहराइच। शिवपुर विकास खंड के चंदेला कला गांव में करोड़ों रुपए की लागत से पानी टंकी का निर्माण हुआ था। निर्माण के बाद सप्लाई शुरू हुई, लेकिन जगह जगह पाइप लाइन फट गया। जिससे दो वर्ष से पानी सप्लाई बंद है। विकासखंड शिवपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत चंदेला कला में बनी पानी टंकी मे पानी …

अमृत विचार/बहराइच। शिवपुर विकास खंड के चंदेला कला गांव में करोड़ों रुपए की लागत से पानी टंकी का निर्माण हुआ था। निर्माण के बाद सप्लाई शुरू हुई, लेकिन जगह जगह पाइप लाइन फट गया। जिससे दो वर्ष से पानी सप्लाई बंद है।

विकासखंड शिवपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत चंदेला कला में बनी पानी टंकी मे पानी नही आ रहा है। जबकि गर्मी का मौसम अपने चरम पर है। लोग कहते हैं कि इस मौसम में पानी का सेवन खूब करना चाहिए, लेकिन गांवों में। आने पानी टंकी से पानी न आने के चलते लोगों को जल नहीं मिल पा रहा है। चंदेला कला गाँव में टंकी है, पाइप लाइन है लेकिन पानी नहीं है।

इससे ग्रामीणों को बूंद बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। जलनिगम द्वारा करोड़ों की लागत से बनवाई गई टंकियां शोपीस बनीं हुई हैं। टंकी से जलापूर्ति शुरू होते ही कुप्रंबधन और घटिया पाइप लाइन के चलते जगह-जगह पाइप फटने लगे हैं जिसकी वजह से टंकी कई सालों से बंद कर दिया गया है दो साल बाद भी इस पानी टंकी को शुरू नहीं कराया गया है। आलम यह है कि लोग शुद्ध पेयजल के लिए तरस रहे हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि टंकी चालू होने के केवल दो से तीन महीने ही पानी मिल पाया है। जबकि बीते दो सालों से ग्रामसभा के लोगों को पाइप लाइन से पानी नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि ध्वस्त पाइप लाइन तथा यांत्रिकी खराबी के कारण जलापूर्ति बंद पड़ी हुई है। टंकी चालू न होने से ग्रामीणों को पानी के लिए भटकना पड़ता है।

गांव में लगे हैंडपंप भी साथ नहीं दे रहे हैं। इससे लोगों में रोष है। इस मामले में जल निगम के एक्सईएन सौरभ सुमन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पानी टंकी की पाइप लाइन कई जगह खराब होने की सूचना मिली है। कर्मचारियों को भेजकर खामियों को दूर कराकर पानी सप्लाई शुरू की जाएगी।

पढ़ें-पानी का संकट गहरा, जोधपुर में लगा पुलिस का पहरा, 10 दिन का पानी भी नहीं बचा, लगाई वाटर इमरजेंसी 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज