रायबरेली: युवक की गला रेतकर हत्या, शव जंगल में फेंका

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रायबरेली। गुरुवार की दोपहर सलोन कोतवाली क्षेत्र के धरई जंगल में युवक की लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गई है । युवक की गला रेतकर हत्या करके उसके शव को जगल में फेंका गया है । उसकी पहचान छिपाने के लिए चेहरे को ईंट से कुचल दिया गया है । क्षेत्र के धरई के जंगल …

रायबरेली। गुरुवार की दोपहर सलोन कोतवाली क्षेत्र के धरई जंगल में युवक की लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गई है । युवक की गला रेतकर हत्या करके उसके शव को जगल में फेंका गया है । उसकी पहचान छिपाने के लिए चेहरे को ईंट से कुचल दिया गया है ।

क्षेत्र के धरई के जंगल में गुरुवार की दोपहर ग्रामीणों की नजर एक झाड़ी में पड़ी तो उसमे शव देखकर हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी होते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में लिया है। युवक की उम्र करीब 35 साल बताई जाती है। उसका गला किसी धारदार हथियार से रेता गया है। उसके चेहरे को बुरी तरह कुचल दिया गया है।

जिससे उसकी पहचान नहीं हो पा रही है। जिले से मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने साक्ष्यों को संकलित किया है। जहां शव मिला है ,उससे थोड़ी दूर पर प्रतापगढ़ जनपद की सीमा शुरू होती है। ऐसा अनुमान लगाया जाता है कि पड़ोसी जनपद से शव को यहां लाकर फेंका गया है। कोतवाल संजय त्यागी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। शव का पोस्ट मार्टम कराया जा रहा है।

पढ़ें-फर्रुखाबाद: जमीनी रंजिश में दबंगों ने की बेटे की गला रेतकर हत्या, पिता मरणासन्न और मां गंभीर

संबंधित समाचार